जिला सड़क सुरक्षा समिति की वर्ष 2023-24 की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

0
49

जिला सड़क सुरक्षा समिति की वर्ष 2023-24 की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

गुड सेमेरिटन ने साझा किए अपने अनुभव, गुड सेमेटिन योजना की दी गई जानकारी

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 29 जनवरी।

जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की वर्ष 2023-24 की तृतीय बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी एवं सदस्य सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति श्री पी.आर. मीना ने पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल ने ट्रैफिक लाईट के टाईमर को समय-समय पर चेक करने हेतु प्रभारी यातायात पुलिस एवं नगर परिशद के अधिकारी को निर्देश प्रदान किये। साथ ही जिले में ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के परिवहन की व्यवस्था के लिए यातायात प्रभारी द्वारा करवाए जाने के निर्देश दिये गय व विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी देने का अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गये। इस सम्बन्ध में जिला परिवहन अधिकारी ने जिला मुख्यालय के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को ट्रेफिक पार्क का भ्रमण करवाया जाकर उन्हे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान ने गुड सेमेरिटन योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत भिजवाये गये 6 प्रस्तावों का भुगतान कर दिया गया हैं। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुचानें वाले गुड सेमिरिटन बाबाधाम निवासी देवांश शर्मा तथा खटीक मोहल्ला निवासी सोनू कुमार जीनगर ने अपने अनुभव साझा किए। बैठक में आई रेड सॉफ्टवेयर पर प्रविष्टियों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये गये। ट्रेक्टर, ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने हेतु परिवहन, पुलिस एवं खनिज विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किये गये। जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. चौधरी ने बताया कि जिले से गुजरने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे पर नो पार्किंग जोन में वाहने को खड़े करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध एनएचएआई के साथ समन्वय कर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई सूची के अनुसार नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे एवं मुख्य जिला टोल सड़को पर मिल रही सड़को के 235 जंक्शन पर संबंधित टोल एजेंसी द्वारा सड़क सुरक्षा के उपाय सार्वजनिक निर्माण विभाग के मापदण्डों के अनुसार करने एवं इन टोल सड़को पर ट्रैफिक को अपनी ड्राईविंग लेन में चलने हेतु आवश्यक लाईनिंग एवं बोर्ड लगाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

एडीएम सिटी श्रीमती खोरवाल ने शहर की सड़कों के चौराहों पर बेतरतीब ढ़ंग से खड़े वाहनों के सम्बन्ध में यातायात प्रभारी को नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये गये। आवारा पशुओं को सड़को से हटाने का अभियान चलाने के लिए नगर परिशद के अधिकारी को निर्देश प्रदान किये गये एवं अनुदान प्राप्त गौशाला में पशुओं को भिजवाने के निर्देश दिये गये। अतिक्रमण के विरूद्ध नगर परिशद, यातायात पुलिस एवं पुलिस विभाग को समय-समय पर लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निदेश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here