जयपुर में वशीभूत कर महिला से हैवानियत:बुरी हवा के साये का दिखाया भय, इलाज के बहाने पहनाया ताबीज और कर दिया रेप…

0
503

(काल्पनिक चित्र )

जयपुर में वशीभूत कर महिला से हैवानियत:बुरी हवा के साये का दिखाया भय, इलाज के बहाने पहनाया ताबीज और कर दिया रेप…

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

जयपुर, 28 दिसंबर ।

जानकारी के अनुसार जयपुर में वशीभूत कर एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। बुरी हवा के साए का भय दिखाकर मिलने बुलाया। इलाज के बहाने ताबीज पहनाकर वश में कर देहशोषण किया। कानोता थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (कानोता) भगवान सहाय कर रहे है।
बताया गया कि कानोता निवासी 39 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जनवरी-2019 में प्लाट खरीदने के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी ज्योतिषी से हुई थी। बातचीत के दौरान बताया कि उस पर कोई बुरी हवा का साया है। इसके कारण ही शरीर पर काले धब्बे पड़ रहे हैं। इसका इलाज उसके पास है। आरोप है कि अक्टूबर-2019 में नवरात्रों में इलाज के बहाने मिलने अकेला आने को कहकर बुलाया।
दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में इलाज के बहाने बुलाकर काले धब्बे हटाने के लिए उसे ताबीज पहनाया। ताबीज पहनाने के बाद होश-हवास और सोचने-समझने की शक्ति खो बैठी। वशीभूत कर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद ऊपरी हवा का साया का इलाज करने के बहाने देहशोषण करता रहा। ताबीज उतारने पर पीड़िता को दरिंदगी का एहसास हुआ। कानोता थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here