रोती बिलखती एक मां , आई आई टी स्टूडेंट की असम के नॉर्थ गुवाहाटी में मौत..

0
295

रोती बिलखती एक मां , आई आई टी स्टूडेंट की असम के नॉर्थ गुवाहाटी में मौत..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 4 नम्बर ।

आज एक अजीब सी बात हुई ,
एक महिला दौड़ती ,रोती हुई कलेक्ट्री के बाउंड्री गेट से दाखिल हुई । तभी पत्रकार राजेन्द्र शर्मा की नज़र उस महिला पर पड़ी । तब उस महिला को रोककर उसके रोने का कारण पूछा, तो महिला ने बताया कि उसके बेटे की गुवाहाटी में मौत हो गई है और अपने बटे का शव एम्बुलेंस में लेकर आयी है । और एम्बुलेंस वाले ने शव को रोड़ किनारे कलेक्ट्री के नज़दीक पुलिया के पास उतार कर चला गया । उस महिला की बात सुनकर पत्रकार राजेन्द्र शर्मा ने ज़िला कलेक्टर को फ़ोन लगा कर घटना से अवगत करवाया। कलेक्टर साहब ने भी तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से अधिकारियों और पुलिस को मौके पर भेजा । प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला को समझा कर शव को मोर्चरी में भेजा ।

महिला के अनुसार वह गुलाबपुरा की रहने वाली है, और उसका बेटा आईटीआई का स्टूडेंट है। उस की असम के नॉर्थ गुवाहाटी में मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर वहां हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया, लेकिन हम लोग संतुष्ट नहीं है। इस लिए स्टूडेंट का शव भीलवाड़ा ले आये और एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे है ।
महिला ने कहा की मेरा बेटा अंकित सिंह 18 पुत्र दिनेशसिंह राजपूत असम के नॉर्थ गुवाहाटी में आईटीआई कर रहा था। गत दिनों उसकी कैंपस में ही साइकिल चलाते समय गिरने से मौत हो गई है । यह सूचना हमे आई आई टी संस्थान ने दी । इस पर हम वहां गये, तो वहां बताई गई घटना से हम संतुष्ट नहीं थे। वहां की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुये हमारी रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। गुवाहाटी पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन, शव को शनिवार को भीलवाड़ा में कलेक्ट्री के पास ले आये। परिजन, अंकित सिंह की मौत को लेकर यहां एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे। इस दौरान वहां भीड़ जुट गई। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।

मृतक की माता मुन्नी देवी सहित अन्य परिजनों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली थाने में बातचीत की , अधिकारियों ने परिजनों को समझाया कि अंकित सिंह की मौत को लेकर गुवाहाटी में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है , और शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया है। ऐसे में दोबारा एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here