अवैध हथियारों के जखीरे का पर्दाफाश, 08 देशी पिस्टल, 01 देशी रिवॉल्वर व 28 जिन्दा कारतुस एवं 02 कारतुस के खोल जब्त, आरोपी गिरफ़्तार..
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा (हमीरगढ़) 25 अक्टूबर ।
भीलवाड़ा पुलिस इन दिनों लगता है कि पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है । अपराधियों के ख़िलाफ़ लगातार कार्यवाही हो रही है। इसी कड़ी में आज हथियारों के ज़ख़ीरे के साथ आरोपियों को गिरफ़्तार किया ।
परिवहन हेतु उपयोग मे ली गई 03 मोटरसाइकिले जब्त
जब्त अवैध हथियारो, कारतूस व परिवहन हेतु उपयोग मे लिये गये वाहनो की अनुमानित किमत 3 लाख 79 हजार रूपये 01 अन्तर्रराज्यीय अवैध हथियार सप्लायर व 03 अवैध हथियार के साथ खरीददार भी गिरफतार
आरोपी
1. प्रकाश नायक निवासी स्वरूपगंज थाना हमीरगढ 2. शंकर लाल नायक निवासी मंगरोप जिला भीलवाडा 3. सीताराम गुर्जर निवासी गंगरार जिला चित्तौडगढ 4. कन्हैया लाल कीर सांगानेर जिला भीलवाडा गिरफतार
पुलिस थाना हमीरगढ़
विधानसभा आम चुनाव 2023 को मध्यनजर श्यामसिह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी व खरीद फरोख्त पर प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के विमल सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में लक्ष्मणराम वृत्ताधिकारी वृत्त सदर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना हमीरगढ भंवरलाल उ.नि. के नेतृत्व में अवैध हथियारों की तस्करी व खरीद फरोख्त के विरूध कार्यवाही की गई।
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 24.10.2023 को शैतान सिंह कानि. 1478 व नेतराम कानि. 1549 थाना
खबर के अनुसार
थाना हमीरगढ ने सूचना दी, की प्रकाश नायक पिता गणेश लाल नायक जाति रघुवंशी (नायक) निवासी विधुत विभाग क्वार्टर स्वरूपगंज जो हथियार खरीद-फरोख्त का कार्य करता है जिससे आज शाम को दो-तीन व्यक्ति स्वरूपगंज पुलिया के पास हथियार लेने आ रहे है। उक्त सुचना पर योजनाबद्ध तरीके से बनास नदी पुलिया स्वरूपगंज के पास ढावे पर दबिश देकर हथियार खरीद-फरोख्त करते समय चार व्यक्तियो को डिटेन कर हथियार सप्लायर अभियुक्त प्रकाश नायक पिता गणेश लाल नायक जाति नायक ( रघुवंशी ) उम्र 25 साल मूल निवासी बघेरा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा वर्तमान स्थाई पता मुरोली थाना राशमी जिला चित्तौडगढ हाल विधुत विभाग के सरकारी क्वार्टर स्वरूपगंज थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा के कब्जे शुदा पीठू बैंग से 5 देशी पिस्टल, एक देशी रिवॉल्वर व 7.65 एमएम के 20 जिन्दा कारतूस व दो कारतूस, खरीददार अभियुक्त शंकर लाल नायक उर्फ सुरज पिता पोखर नायक जाति नायक उम्र 28 साल निवासी नायक मौहल्ला गुवारडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा के कब्जे से एक देशी पिस्टल व 7.65 एमएम के 05 जिन्दा कारतूस, खरीददार अभियुक्त सीताराम गुर्जर पिता नारू गुर्जर उम्र 26 साल निवासी दादीया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ हाल मोती बुकन का खेड़ा थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ के कब्जे से एक देशी पिस्टल व 7.65 एमएम के 03 जिन्दा कारतूस एवं खरीददार कन्हैया लाल कीर उर्फ लाखन कीर पिता भुवाना कीर उम्र 25 साल निवासी सिन्दरी का बालाजी सांगानेर थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा के कब्जे से 8 एम. एम. का एक जिन्दा कारतूस व एक देशी लम्बी नाल वाली पिस्टल जब्त किया व तीनो मोटरसाईकिले जब्त की गई व चार मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया गया ।
गठीत टीम के सदस्यः-
1. भंवर लाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
2. इकबाल खां एएसआई पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
3. शैतान सिह कानि 1478 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा (विशेष भुमिका)
4. नेतराम गुर्जर कानि 1549 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा (विशेष भुमिका)
5. हरीराम कानि 1487 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
6. बलवीर सिह कानि 1583 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
7. वासुदेव कानि 368 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
8 . इन्द्रराम कानि 871 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
9. चैनाराम कानि 356 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
10. रवी कुमार कानि 641 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
11. बिल्लु कानि 308 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
12. महेन्द्र कुमार कानि 479 पुलिस थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-
01. प्रकाश नायक पिता गणेश लाल नायक जाति नायक ( रघुवंशी ) उम्र 25 साल मूल निवासी बघेरा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा वर्तमान स्थाई पता मुरोली थाना राशमी जिला चित्तौडगढ हाल विधुत विभाग के सरकारी क्वार्टर स्वरूपगंज थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा
02. शंकर लाल नायक उर्फ सुरज पिता पोखर नायक जाति नायक उम्र 28 साल निवासी नायक मौहल्ला गुवारडी थाना मंगरोप जिला भीलवाडा ।
03. सीताराम गुर्जर पिता नारू गुर्जर उम्र 26 साल निवासी दादीया थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ हाल मोती बुकन का खेडा थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ ।
04. कन्हैया लाल कीर उर्फ लाखन कीर पिता भुवाना कीर उम्र 25 साल निवासी सिन्दरी का बालाजी सांगानेर थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा ।