अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ़ बडी कार्यवाही : भीलवाडा पुलिस द्वारा बीते एक दिन में 3 पुलिस थानों पर 3 करोड 78 लाख रू का अवैध मादक पदार्थ जप्त 3 पुरुष व 03 महिला तस्कर गिरफ्तार

0
118

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ़ बडी कार्यवाही : भीलवाडा पुलिस द्वारा बीते एक दिन में 3 पुलिस थानों पर 3 करोड 78 लाख रू का अवैध मादक पदार्थ जप्त

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 22 अक्टूबर l

भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के खिलाफ कमर कस ली है बीते कुछ दिनों से पुलिस लगातार कार्रवाई और धर पकड़ कर रही है तस्करों की पुलिस ने कमर तोड़ कर रख दी है l
खबर के अनुसार भीलवाडा पुलिस का अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर वज्र प्रहार, एक दिन में जिले के 03 थानों पर बड़ी कार्यवाही
पुलिस ने लगभग 48 किलो गांजा, 27 किलो डोडा चूरा एवं 1200 किलो वजनी 1881 गांजे के हरे पौधे जप्त किए है l

,⚫अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्यवाही में 03 पुरुष व 03 महिला तस्कर गिरफ्तार
⚫जप्त अवैध मादक पदार्थ की कीमत लगभग 3 करोड 78 लाख रू पुलिस थाना सुभाषनगर, बागौर एवं करेडा द्वारा दिया गया है उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया

⚫अवैध मादक पदार्थ खरीदने एवं बेचान करने वालों की गिरफतारी हेतु दे रही पुलिस लगातार दबिश

विधानसभा आम चुनाव 2023 को मध्यनजर महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेन्ज, उदयपुर तथा जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जिले मे मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाड़ा भीलवाडा व वृत्ताधिकारी वृत सदर वृत्ताधिकारी वृत आसीन्द वृत्ताधिकारी वृत माण्डल जिला भीलवाडा के सुपरविजन मे थानाधिकारी सुभाषनगर, करेडा व बागौर द्वारा कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में लगभग 46 किलो गांजा, 27 किलो डोडा चूरा एवं 1200 किलो वजनी 1861 गांजे के हरे पौधे जप्त किये गये हैं, जप्त अवैध मादक पदार्थ की कीमत लगभग 3 करोड़ 78 लाख रू आंकी जा रही है। उक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने पर 03 पुरूष व 03 महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1. सुभाष चंद पुत्र साही राम विश्नोई जाति विश्नोई उम्र 40 साल निवासी चौटाला सिरसा
हरियाणा,
2- जानको कोर पत्नि गुरदीट्टा सिंह उम्र 43 साल निवासी भलेरिया पत्ति गोविन्दपुरा भटिण्डा पंजाब,
3. सरबजीत कौर पत्नि जसकरण सिंह उम्र 60 साल निवासी पत्ति हरि की गोविन्द पुरा भटिण्डा पंजाब
4. सीमा कौर पत्नि रोशन सिंह उम्र 37 साल निवासी कोठागुरू जिला भटिण्डा पंजाब
5. श्यामलाल माली पुत्र लेहरूलाल जाति माली उम्र 38 साल निवासी मालीयों का मौहल्ला बागौर थाना बागौर जिला भीलवाडा
6- राजेश कुमावत उर्फ राजु पुत्र दयाराम जाति कुमावत उम्र 45 साल निवासी चावण्डिया पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाडा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here