भीलवाडा पुलिस ने तोड दी तस्करों की कमर, अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध ताबड तोड कार्यवाही
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 18 अक्टूबर l
भीलवाड़ा पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए
• अक्टूबर माह मे मात्र 15 दिन मे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के 08 प्रकरण दर्ज कर 6.60 करोड रू का मादक पदार्थ किये जप्त |
• अक्टूबर माह मे मात्र 15 दिन मे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के 08 प्रकरणों मे 06 वाहन कुल 34 लाख 60 हजार रूपये मूल्य के किये जप्त ।
आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मद्देनजर श्यामसिंह (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा, विमलसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भीलवाडा, रोशन पटेल अति0 पुलिस अधीक्षक (सहाडा) भीलवाडा एवं वृताधिकारीगण जिला भीलवाडा के निर्देशन में थानाधिकारीयों को अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियार तस्करों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध आसूचना तन्त्र विकसित कर माह अक्टूबर, 2023 मे विभिन्न पुलिस थानों द्वारा की गई कार्यवाही :-
पुलिस थाना मंगरोप पर प्रकरण संख्या 170/2023 धारा 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में 3702 किलो
408 ग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया।
थाना सुभाषनगर पर प्रकरण संख्या 583 / 2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में 1 किलो 20 ग्राम अफीम जप्त की गई।
थाना कोटडी पर प्रकरण संख्या 229 / 2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में 5 किलो 900 ग्राम गांजा जप्त किया गया। थाना पुर पर प्रकरण संख्या 231 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में 240 किलो डोडा चुरा जप्त किया गया। A
थाना मांडल पर प्रकरण संख्या 389 / 2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट मे 300 ग्राम अफीम जप्त की गई।
थाना बडलियास पर प्रकरण संख्या 258 / 2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में 1 किलो 18 ग्राम अफीम जप्त की गई ।
थाना पुर पर प्रकरण संख्या 233 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में 248 किलो 500 ग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया।
उपरोक्त प्रकरणों में थानों द्वारा पर कुल 34 लाख 60 हजार रूपये मुल्य के 06 वाहन जप्त किये गए एवं आसूचना तन्त्र को मजबूत करते हुए लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं। भविष्य में भी भीलवाडा पुलिस आसूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करती रहेगी।