दिनदहाड़े रैकी कर चोरियां करने वाली गैंग का सरगना साथी सहित गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 15 अक्टूबर l गुलाबपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सातिर चोर साथी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे l खबर के अनुसार गुलाबपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुये दिन में गली मुहल्लो के मकानों की रैकी कर चोरियां करने वाली गैंग के सरगना दुर्गा बागरिया सहित गिरफ्तार कर वारदात में काम ली बाइक भी जब्त कर ली । दोनों को रामपुरा आगूंचा व बराटिया में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है । पुलिस पूछताछ में दोनों ने सूने मकानों में नकबजनी करना कबूल किया है। पुलिस का कहना है कि यह बदमाश इतने शातिर हैं कि वारदात के दौरान घरों में लगे सीसी टीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी चुराकर ले जाते थे। पुलिस के प्रेस नोट में बताया की, रामपुरा आगूंचा निवासी नवरतन माली पुत्र हीरालाल माली व बराटिया निवासी सुरेशदास पुत्र घीसूदास वैष्णव ने 7 अक्टूबर को गुलाबपुरा थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई। नवरतन माली 4 अक्टूबर को सुबह छह बजे ड्यूटी पर व इसके बाद उनकी पत्नी सुबह 11 बजे मकान के दरवाजे लॉक कर दुकान चली गई। पीछे सूने मकान के ताले तोड़कर चोर कमरे में रखी आलमारी व पलंग में तोड़ फोड़ कर सोने व चांदी के जेवरात हार सेट सोने का, एक टोप्स जोडी सोने की, कान के झेला, टीका , कमर बन्ध चांदी का, सोने का मंगलसुत्र, चांदी की कनगती, पायजेब जोडी छोटी व बडी, सोने की अंगुठिया 3, चांदी की अंगूठिया 5, चादी की चैन, 12 हजार रुपये नकद चोर चुरा ले गये। पुलिस ने इन रिपोर्ट्स पर एफआईआर दर्ज कर जांच की। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेश और एएसपी विमल सिंह के निर्देशन, डीएसपी गुलाबपुरा लोकेश मीणा के निकट सुपरविजन में टीम का गठन किया गया। इस टीम में दीवान दल्लाराम, उमराव प्रसाद (विशेष योगदान) ,अमरचन्द व विजयपालको शामिल किया गया। टीम ने अथक प्रयास करते हुये वारदातस्थलों के आस-पास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाली, मुखबिर लगाये और बारिकी से पड़ताल की तो संदिग्धों के पता चला। इसके चलते पुलिस ने शंभुगढ़ थाने के उंखलिया निवासी दुर्गा 28 पुत्र श्रवण बागरिया व रतनलाल 24 पुत्र गणेश बागरिया को डिटेन कर पूछताछ की तो इन बदमाशों ने रामपुरा आगूंचा व बराटिया में हुई दोनों वारदातें कबूल कर ली। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में काम ली चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस अब चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है। साथ ही यह भी जानने की कोशिश कर रही है की इन लोगों ने और कहा कहा बारदाते की ।