बड़ा हादसा टला : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे पटरी पर बिछाए पत्थर और लोहे के सरिये
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 02 अक्टूबर l
हमारे देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने ही देश की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती या यूं कहें कि यह हमारे समाज के बहुत बड़े दुश्मन है इन लोगो के कुकृत से आज बहुत बडा हादसा हो सकता था लेकिन लोको पायलट की समझदारी से इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण हादसा टल गया l
खबर के अनुसार
उदयपुर- जयपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज हादसे का शिकार होते- होते बची है। जब ट्रेन भीलवाड़ा के गंगरार सोनियाणा के पास पहुंची तो वहां पर पहले से ही किसी ने ट्रैक पर पत्थर और लोहे की कड़ी छड़े डाल रखी थी। जिसको समय रहते लोको पायलेट ने देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और एक बड़ी घटना होने से बच गई । पुलिस तत्परता से जांच में जुट गई है ताकि इस कृत्य को अंजाम देने वाले को पकड़ा जा सके ।