एक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

0
620

एक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार..

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 01अक्टूबर l

प्रतापनगर पुलिस ने सीआईडी सीबी की सूचना के आधार पर शनिवार को बापूनगर से एक कार सवार तीन युवकों की गिरफ्तार कर उनसे एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद कर कार जब्त की। पिस्टल नागौर की तरफ से ही लाना बताया जा रहा है।

थानाधिकारी महावीरप्रसाद के अनुसार राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर के पास कुछ युवकों के संदिग्ध दिखने की जानकारी पर टीम मौके पर पहुंची । शाम करीब 6 बजे हेमू गार्डन की तरफ से एक सफेद कार आती दिखी । जिसमें तीन युवक हरनावा मकराना जिला नागौर हाल नया बापूनगर निवासी 47 वर्षीय विक्रम सिंह, पुत्र मूलसिंह राजपूत, जायल नागौर हाल आई सेक्टर बापूनगर निवासी 28 वर्षीय जयपाल लोमरोड पुत्र भंवर लाल जाट और पुर निवासी 34 वर्षीय कन्हैया लाल पुत्र डालचंद माली थे। पुलिस को कार में चालक सीट के पीछे सीट कवर में एक सिल्वर रंग की पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस मिले।जिस पर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिसमे एक व्यक्ति को प्रताप नगर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल का पति बता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here