आज से इनकी रहेगी ड्यूटी: जयपुर में रात के समय किसी भी परेशानी के वक्त इन पुलिस अधिकारियों से संपर्क करे

0
213

आज से इनकी रहेगी ड्यूटी:
जयपुर में रात के समय किसी भी परेशानी के वक्त इन पुलिस अधिकारियों से संपर्क करे

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
जयपुर 28 सितंबर ।
जयपुर में उक्त अधिकारियों की रात्रिकालीन गस्त 12 AM से 5 AM तक रहेगी। रात्रि में किसी प्रकार की सहायता के लिए उक्त अधिकारियो से संपर्क कर सकते है।

आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

रात्रिकालीन गश्त अधिकारी पुलिस आयुक्तालय जयपुर ।
रात्रिकालीन गश्त क्षेत्र
सुपरविजन अधिकारी (आयुक्तालय)
जिला गश्त अधिकारी (पूर्व)
जिला गश्त अधिकारी (पश्चिम)
जिला गश्त अधिकारी (उत्तर)
जिला गश्त अधिकारी (दक्षिण)
दूरभाष
9829333322
रात्रिकालीन गश्त अधिकारी (पदनाम)
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सैल दक्षिण
थानाधिकारी एस.एम.एस.
सहायक पुलिस आयुक्त बगरू
सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात दक्षिण
रात्रिकालीन गश्त अधिकारी (नाम)
श्री पूनम चन्द बिश्नोई
श्री सुधीर कुमार उपाध्याय
8764868007
श्री अनिल कुमार शर्मा
8764867047
श्री सुरेन्द्र सिंह
8764867017
श्री झाबरमल
8764867020 रात्रि के समय कोई भी परेशानी के समय हो आम जन निसंकोच फ़ोन करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here