भीलवाड़ा के संगम विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 22 नवम्बर ।
संगम विश्वविद्यालय सत्र 2022- 23 के लिए सभी संकाय में प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। अभी तक जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है उनके लिए सुनहरा मौका है, कि वे रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करें। संगम विश्वविद्यालय, एडमिशन हेड अमित जैन ने बताया कि ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया निरंतर चल रही है । विद्यार्थियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संगम विश्वविद्यालय ने भीलवाड़ा, में दो ऑफिस प्रवेश हेतु अभी भी खोले हुए हैं गोल प्याऊ चौराहे पर तथा गांधीनगर में तथा चित्तौड़गढ़ के विद्यार्थियों के लिए चित्तौड़गढ़ में संगम विश्वविद्यालय का ऑफिस खोला गया है जो अभी भी नियमित है। विद्यार्थी अपना प्रवेश वहां पर भी करवा सकते हैं ।
विश्विद्यालय कुलपति करुणेश सक्सेना ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीटेक ,एमटेक , बी.सी.ए, एम.सी.ए,पी. जी.डी. बी सी.ए ,पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीएससी ,मैथ्स, बायो एमएससी, केमिस्ट्री, फिजिक्स ,बॉटनी, जूलॉजी, मैनेजमेंट के एमबीए बीबीए, बीकॉम, लीगल स्टडीज में, बी. ए. एल .एल. बी, एल.एल.एम , तथा कला एवम मानविकी विभाग में बी.ए ,एम .ए ,बी.लिप्,एम.लिप्,डी. लिप विषय मे अभी भी कुछ सीट बाकी है । जो विद्यार्थी अपना सुंदर भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं। वे समय पर अपनी सीट बुक करवाएं साथ ही संगम विश्वविद्यालय के द्वारा प्रतिभावान, गरीब मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति का भी प्रावधान रखा गया है । जिसमें अल्प आय वर्ग ,स्पोर्ट्स विद्यार्थी मेरिट विद्यार्थी,तथा बालिकाओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति उपलब्ध है। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट हेड अनुराग शर्मा ने बताया कि सत्र 2021- 22 के सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों का 80% प्लेसमेंट करवाया जा चुका है ।