आई आर एस, घनश्याम सोनी ने यह ठाना है हमारे देश के युवाओं को नशे से बचाना है : ड्रग-फ्री कैंपस अभियान के अंतर्गत एनसीबी राजस्थान द्वारा प्रिंस कॉलेज, सीकर में जागरूकता सेमिनार का आयोजन

0
191

आई आर एस, घनश्याम सोनी ने यह ठाना है हमारे देश के युवाओं को नशे से बचाना है : ड्रग-फ्री कैंपस अभियान के अंतर्गत एनसीबी राजस्थान द्वारा प्रिंस कॉलेज, सीकर में जागरूकता सेमिनार का आयोजन

गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
झुंझुनूं 17 दिसंबर l

नारकोटिक्स टीम के द्वारा यह अच्छा कदम है की हमारे युवा नशे से दूर रहे, जोधपुर /जयपुर जोनल डायरेक्टर श्री घनश्याम सोनी ने यह ठाना है कि युवाओं को नशे से बचाना है  lड्रग-फ्री कैंपस अभियान के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), राजस्थान के जोनल निदेशक श्री घनश्याम सोनी,IRS के नेतृत्व में 17 दिसंबर 2024 को प्रिंस कॉलेज, सीकर में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

अपने संबोधन में श्री घनश्याम सोनी ने नशे की समस्या के गंभीर प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशा न केवल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को समाप्त करता है, बल्कि नार्को-टेररिज्म को बढ़ावा देता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है।
उन्होंने कहा नशे की लत समाज के ताने-बाने को कमजोर कर देती है और राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति को बाधित करती है। नशा तस्करी संगठित अपराध एवं आतंकवाद से गहराई से जुड़ी हुई है, जिसे समाप्त करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे।”

श्री सोनी ने छात्रों और शिक्षकों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी तुरंत साझा करें।

उन्होंने मानस पोर्टल के टोल-फ्री नंबर 1933 की जानकारी दी और कहा कि आम नागरिक इस नंबर पर पूरी गोपनीयता के साथ सूचना देकर समाज से नशे के खतरे को समाप्त करने में अपना योगदान दे सकते हैं ।कार्यक्रम के अंत में, उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नशे के खिलाफ जागरूक रहने और समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ ली। एनसीबी राजस्थान का यह अभियान युवाओं को जागरूक करने और समाज को एक नशामुक्त एवं सुरक्षित भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here