टीएडी आयुक्त मीणा का झाड़ोल दौरा जनसुनवाई की, आश्रम छात्रावास का किया निरीक्षण

0
43

टीएडी आयुक्त मीणा का झाड़ोल दौरा
जनसुनवाई की, आश्रम छात्रावास का किया निरीक्षण

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

उदयपुर, 25 सितंबर।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त ताराचंद मीणा रविवार को झाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई करते हुए जनसमस्याओं को सुना वहीं विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास का निरीक्षण करते हुए यहां के हालातों को जाना।

आज शाम झाड़ोल पहुंचे आयुक्त मीणा ने पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई करते हुए आमजन की परिवेदनाओं को सुना। आयुक्त मीणा को आया हुआ देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि पहुंचे और यहां पर विभिन्न विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत लंबित कार्यों की स्वीकृति करवाने की मांग की वहीं ग्रामीणों ने व्यक्तिगत परिवेदनाएं भी सौंपी। इस दौरान उन्होंने झाड़ोल में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास की जर्जर हालत देखकर इसकी मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक को छात्रावास की जरूरतों का मांग पत्र तैयार कर तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में पेयजल सुविधा के लिए स्थापित ट्यूबवेल के खराब होने की स्थिति पर छात्रावास अधीक्षक के प्रति नाराजगी जताई और इस संबंध में टीएडी उपायुक्त सुरेश खटीक को इसे दुरस्त कराने के लिए कहा।
आयुक्त मीणा ने बच्चों से भी संवाद किया और यहां पर भोजन, आवास, अध्ययन—अध्यापन सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here