भीलवाड़ा में हुई 3 करोड़ की चोरी का पर्दाफाश, भोपाल मध्यप्रदेश के तीन चोर गिरफ्तार..
गौरव रक्षक/राजेन्द्र शर्मा
भीलवाड़ा 20 सितंबर l
100 जगहों पर खंगाले 1500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, यहां से पहले वैभव व प्रतानगर में भी चोरी की थी
ख़बर के अनुसार पिछले दिनों भीलवाड़ा में हुई करोड़ों रुपए की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। भोपाल मध्य प्रदेश के तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस को 1000 किमी क्षेत्र में 100 स्थानों पर 15 सौ सीसीटीवी फुटेज से कामयाबी मिली।
आरोपियों में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश भी शामिल है।
विशेष टीमों को अलग-अलग टास्क देकर भोपाल, ग्वालियर, झांसी, कोटा, शिवपुरी व राजगढ़ में लगातार 24 घंटे काम करने पर सफलता प्राप्त हुई। टीम में आरपीएस प्रशिक्षु मेघा गोयल, थानाधिकारी जय सुल्तान सिंह, एएसआई नरेश कुमार शर्मा, मोतीराम, अनिरुद्ध सिंह शामिल थे।
विजय सिंह पथिक नगर में तीन सितंबर को हुई तीन करोड़ रुपए की चोरी का सुभाषनगर पुलिस ने मंगलवार को फर्दाफाश कर दिया। अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह के मुख्य सरगना अनूप सिंह (36) पुत्र भ्रिगु नारायण सिंह राजपूत व राकेश कुशवाह (34) पुत्र विनोद कुशवाह निवासी चुना भट्टी शाहपुरा जिला-भोपाल और अमित सिंह (34) पुत्र ओमप्रकाश सिंह राजपूत निवासी गेहूंखेड़ा थाना कोल्हार भोपाल को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में चोरी- नकबजनी के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश हर दूसरी- तीसरी चोरी अलग राज्य में करते थे ताकि पकड़े न जाएं।
सुभाषनगर पुलिस की गिरफ्त में चोरी के तीनों आरोपी ।
3 किलो सोना, 6 किलो चांदी व 40 लाख नकद थे…..
एसपी आदर्श सिधु ने बताया कि विजय सिंह पथिक नगर के सूने मकान में करीब तीन किलो सोना, 6 किलो चांदी व 40 लाख रुपए नगद चोरी की वारदात का खुलासा करने व अज्ञात बदमाशों की धरपकड़ के लिए एएसपी विमल सिंह नेहरा के नेतृत्व व सीओ सदर लक्ष्मण राम के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
संदिग्ध कार से मिली पुलिस को जांच की दिशा …
घटनास्थल से चारों दिशाओं के बीटीएस व सीसीटीवी फुटेज लिए। हाईवे, सड़क मार्ग व टोल नाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध वाहन को चिन्हित किया। चोरी नकबजनी में पूर्व में चालानशुदा व्यक्तियों का रिकॉर्ड प्राप्त किया। विभिन्न राज्यों की चोरी नकबजनी के चालानशुदा व जेल में बंद विचाराधीन बंदियों की जानकारी जुटाकर पुलिस ने सफलता प्राप्त की।