मतदाता जागरुकता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
29

मतदाता जागरुकता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन..

गौरव रक्षक / राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा, 19 सितम्बर।

से0 मु0 मा0 राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. संजय सिन्हा की अध्यक्षता में मतदाता जागरुकता के सन्दर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का प्रारम्भ ईसीआई गीत द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. संजय सिन्हा द्वारा छात्राओं को मतदान का महत्व बताकर मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित किया। ईएलसी नोडल डॉ. शोभा गौतम द्वारा छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप, क.े वाई. सी. ऐप, सक्षम ऐप, सी-विजील मोबाईल एप एवं मतदाता जंक्शन के बारे में जानकारी प्रदान की। ईएलसी सदस्य प्रगति पाण्डेय द्वारा स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर छात्राओं को मतदाता जंक्शन से संबंधित ऑडियों भी सुनाये गये। धन्नजय सिन्हा द्वारा छात्राओं को ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के बारे में बताते हुये वोट डालने की प्रक्रिया समझाई। इस कार्यशाला में कुल 116 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. काश्मीर भट्ट एवं गौरव कारवाल द्वारा भी मतदाता जागरुकता पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन ईएलसी नोडल डॉ. शोभा गौतम द्वारा एवं आभार प्रदर्शन रेखा चावला द्वारा किया गया। इस अवसर पर परितोश कडेला, विजय शेखावत व कमलेश खटीक आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here