राजस्थान पुलिस के स्लोगन का उलटा हो रहा काम:आमजन में डर और बेखौफ वारदातें : वॉक कर रही विवाहिता को तीन युवक कार में उठा ले गए खंडर में जाकर रेप, निर्वस्त्र कर छोड़ा

0
693

राजस्थान पुलिस के स्लोगन का उलटा हो रहा काम:आमजन में डर और बेखौफ वारदातें : वॉक कर रही विवाहिता को तीन युवक कार में उठा ले गए खंडर में जाकर रेप, निर्वस्त्र कर छोड़ा

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा (गंगापुर) 10 सितंबर।

आज आमजन सोचता होगा की राज्य में ऐसी बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था कभी नहीं देखी जैसी मौजूदा शासन में है ।

पुलिस का स्लोगन है आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर, लेकिन हो इसका उलटा ही रहा है। आमजन में डर है और अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं ।

रात्रि भोजन कर घूम रही विवाहिता को 3 युवक कार में ले गए 8 किमी दूर खंडहर में किया गैंगरेप, निर्वस्त्र नग्न हालत में छोड़ा

गंगापुर की घटना, गैंगरेप के बाद महिला के कपड़े भी लेकर भागे, पुलिस जुटी मामले की जांच में

गंगापुर डीएसपी ऑफिस से महज 100 कदम दूर टहल रही एक विवाहिता को शनिवार रात कार सवार तीन युवक जबरन उठाकर ले गए। करीब 8 किमी दूर आमली रोड पर जमपुरा चौराहा स्थित एक खंडहर में ले जाकर उससे गैंगरेप किया तथा भाग निकले। बदहवास हालत में बीच रोड पर निर्वस्त्र नग्न हालत में महिला को देख राहगीरों ने गंगापुर थाने में सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंची तथा गैंगरेप की शिकार महिला को थाने लाए । थाने से डीएसपी ऑफिस लाए, जिससे पूछताछ के बाद रात में ही उसका मेडिकल कराया। पुलिस कार सवार लोगों की तलाश कर रही है। साथ ही तीन और कुछ संदिग्ध युवकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार रात करीब 8 बजे महिला घूम रही थी। जिसे कार में आए युवक उठाकर आमली रोड की तरफ ले गए तथा एक खंडहर में उसके साथ गैंगरेप करने के बाद उसके कपड़े भी ले भागे। बदमाशों के भागने के बाद निर्वस्त्र हालत में महिला रोड पर पहुंची तथा वहां से निकल रहे बाइक वालों को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन रात में सुनसान जगह महिला को निर्वस्त्र हालत में देख किसी ने रुकने की हिम्मत नहीं दिखाई। एक और बाइक सवार ने महिला को रोते हुए देख घटना की जानकारी गंगापुर थाने में दी। थाने की गाड़ी वर्कशॉप पर सर्विस के लिए गई होने से कार से पुलिस मौके पर पहुंची तथा ढककर उसे लाए एवम् कपड़े मंगवाकर पहनाए ।

जहां से अपराधियों ने महिला को उठाया ,वहां मिली टूटी चूड़ियां

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रात में जिस जगह से महिला को कार में जबरन बैठाया गया, वहां टूटी हुई चूड़ियों के टुकड़े मिले। जिन्हें डीएसपी गंगापुर लाभूराम व सीआई नरेंद्र जैन के नेतृत्व में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने एकत्र किया। साथ ही जहां गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया वहां एक अंडर गारमेंट के साथ ही कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली ।

एफएसएल, एमओबी टीम भी मौके पर पहुंची

सूचना पर देर रात गंगापुर पहुंचे एएसपी मुख्यालय विमल सिंह ने बताया कि घटना को लेकर एफएसएल व एमओबी भी मौके पर पहुंची। साथ ही गंगापुर सर्किल के सभी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। इस बीच घटना की जानकारी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में पहुंची तो गंगापुर के साथ ही आमली, जूमपुरा, नांदसा गांवों से कई ग्रामीण, जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे

भीलवाड़ा गंगापुर : गैंगरेप की पीड़िता ने दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद दर्ज कराई रिपोर्ट

गिरधारी लाल गाडरी निवासी चीड़खेड़ा, छोटू लाल सरगरा निवासी आमली पीड़िता का अपहरण कर ले गए थे घटनास्थल, झुंमपुरा के पास खंडहर में पीड़िता के साथ आरोपियों ने की थी मारपीट, आरोपियों ने पीड़िता के कपड़े खुलवाकर निर्वस्त्र कर दिया था गंगापुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को देर रात्रि में डिटेन कर लिया था

राजस्थान सरकार अपराधियों में खौफ पैदा करे और पुलिस का इकबाल कायम करे तभी इन अपराधों पर कंट्रोल हो सकता है ।वरना हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं।

राजस्थान के किसी भी हिस्से की आज बात करते हैं तो वहां पर दुष्कर्म की घटनाएं सामने लगातार आ रही हैं। प्रदेश में महिलाएं, बच्चियां, स्कूलों, एंबुलेंस सड़कों पर कही भी सुरक्षित नहीं है ।

देश में महिलाओं के लिये सबसे असुरक्षित राज्य है राजस्थान, अपराधियों का बन गया है पनाहगाह

राजस्थान की धरती जो कभी अपने शौर्य, वीरता और महिलाओं के सम्मान के लिए जानी जाती थी। आज समाज कंटकों की हैवानियत के कारण महिलाओं,बच्चियों की चीखों से गूंज रही है ।

जबकि हमारी राजस्थान पुलिस का नारा है अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास

नशेड़ियों पर लगाना होगा लगाम और शराब की दुकानों से बंदी लेना करना होगा बंद ।

जब तक सरकार, पुलिस शराब की दुकानों पर लगाम नहीं लगाएगी, तब तक राजस्थान में अपराध को रोकना मुझे तो मुश्किल लगता है , क्योंकि किसी भी शराब की दुकान पर 8:00 बजे के बाद रात्रि के किसी भी समय आप शराब खरीद सकते हो और शराबी शराब पीकर बेखौफ होकर रात्रि में घूमते रहते हैं जो कही भी घटना को अंजाम दे देते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here