हवन की आहुतियों के साथ शाहपुरा जिले का सृजन ,शाहपुरा जिलें का मनाया स्थापना दिवस समारोह

0
235

हवन की आहुतियों के साथ शाहपुरा जिले का सृजन ,शाहपुरा जिलें का मनाया स्थापना दिवस समारोह

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा / 7 अगस्त

नवसृजित शाहपुरा जिले की विधिवत स्थापना सोमवार को की गई। सर्वप्रथम जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के यज्ञ स्थल पर आयोजित अनुष्ठान में सम्मिलित हुए। मंत्री डॉ. जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य नए जिले की उन्नति की कामना की तथा यज्ञ में पूर्णाहुति दी। इस दौरान शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी, आईजी पुलिस लता मनोज कुमार, शाहपुरा जिला कलक्टर डॉ मंजू, भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने सभी को बधाई दी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि श्री गहलोत ने सामाजिक समरसता की मिसाल कायम की है। राजस्थान का नया भूगोल लिख मिसाल पेश की। नवीन जिले के गठन से लोगों के कार्य आसानी से होंगे। उनके कार्य अब जिला मुख्यालय करीब होने से सुलभ व शीघ्र होंगे। डॉ. जोशी ने कहा कि सीएम ने राजस्थान के लोगों को विभिन्न योजनाओं के जरिए लाभ दिया है। महंगाई राहत शिविर के माध्यम में योजनाएं आमजन तक पहुंचाई हैं, साथ ही इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक विकेंद्रीकरण से लोगों के स्थानीय स्तर के कार्य सुलभ होंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने लोगों की भावनाओं का सम्मान किया। इस दौरान लोगों ने राज्य सरकार की योजनाओं के समर्थन में ताली बजाई।

अधिसूचना का किया पठन

जिला कलक्टर शाहपुरा डॉ मंजू ने जिले की अधिसूचना का पठन किया तथा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।

विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने दिए आशीर्वचन

स्थापना कार्यक्रम में सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने जिले की उन्नति, खुशहाली, समृद्धि व जिलेवासियों के उत्तरोत्तर आगे बढ़ने की कामना की व भाईचारे की मिसाल कायम करने की बात कही।

नवसृजित जिलों की वेबसाइट लॉन्च

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में नवगठित शाहपुरा जिले की वेबसाइट भी लॉन्च की।

shahpura.rajasthan.gov.in

इन जिलों और संभाग की स्थापना

अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली-बहरोड़, बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीम का थाना, डीग, फलौदी, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर ग्रामीण, सलूम्बर, दूदू, केकड़ी, सांचौर तथा शाहपुरा के साथ बांसवाड़ा, सीकर और पाली संभाग की स्थापना हुई।

जिला गठन समिति के अध्यक्ष श्री रामलुभाया ने कहा कि प्रदेशवासियों के लिए प्रगति का यह स्वर्णिम अवसर है। जिलों का सृजन राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए राज्य सरकार के विजन को दर्शाता है।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक श्रीमती गंगा देवी, श्री रफीक खान, श्री गोपाल मीणा, श्री अमीन कागजी व श्री आलोक बेनीवाल, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व श्रीमती अपर्णा अरोड़ा तथा वीसी के जरिए प्रदेश के सभी नवसृजित जिलों से प्रभारी मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here