मानवता को शर्मसार करने वाली राजस्थान की घटना : 14 साल की बालिका को दुष्कर्म कर कोयले की भट्टी में जला दिया – आरोपी गिरफ्तार

0
1298

मानवता को शर्मसार करने वाली राजस्थान की घटना : 14 साल की बालिका को दुष्कर्म कर कोयले की भट्टी में जला दिया – आरोपी गिरफ्तार

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा(कोटड़ी)
इन जल्लादो ने घटना इतनी रूह कांपाने वाली की की सुनकर ही रूह कांप जाए एक 14 साल की नाबालिग लड़की को रेप करने के बाद कोयले की भट्टी में जिंदा जला दिया और इस दुर्दांत घटना को करने में आरोपी के घर वालों ने भी साथ दिया ।
घटना के अनुसर गिरिया पंचायत के एक गांव में 14 साल की नाबालिग के साथ बुधवार रात दो युवकों ने गैंगरेप किया । गैंगरेप में झड़प के दौरान नाबालिग के सिर में लकड़ी मारने से वह नीचे गिर गई। नाबालिग को मृत समझ मामला खुल जाने के डर से आरोपियों ने उसे उसी के खेत में बनी कोयले की भट्टी में डाल दिया। गैंगरेप के दौरान दो और साथी आरोपियों के साथ थे। शव भट्टी में डालने के लिए उन्होंने भट्टियों के पास ही झोपड़ी में रहने वाले परिवार के लोगों को भी बुलाया। इस पूरे काम में दो आरोपियों सहित परिवार के 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल थी। भट्टी में हाथ की 7-8 हड्डियों के साथ नाबालिग का चांदी का कड़ा और पास में ही उसकी चप्पलें मिली। इसी से पुष्टि की गई है कि शव नाबालिग का ही था। पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों को डिटेन किया इसमें चार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि झड़प में उसके सिर पर डंडा मारा था, जिससे वह नीचे गिर गई। उसके कान से खून बहने लगा। ‘आरोपियों की पत्नियां, बहनें, मां और पिता ने भी सहयोग किया।


नाबालिग के भाई ने बताया कि बुधवार सुबह 8 बजे बहन बकरियां चराने के लिए घर से निकली। दोपहर करीब 3 बजे बकरियां घर लौट आईं, लेकिन बहन नहीं आई। परिवार व ग्रामीणों ने उसे ढूंढना शुरू किया। रात 10 बजे खेत पर बने कालबेलियों के डेरे में पहुंचे। वहां नाबालिग की चप्पल मिलने पर अनहोनी की आशंका हुई। खेत पर बनी कोयले की भट्टियों के पास पहुंचे तो जल रही एक भट्टी का मुंह खुला था। अंदर से दुर्गंध आ रही थी। भट्टी में लकड़ी डालकर कोयला
बाहर निकाला तो नाबालिग के जले अवशेष व हड्डियां निकल आई। यह देख कालबेलिया परिवार के कुछ लोग वहां से भाग गए। इन्हें ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गैंग रेप, हत्या, सबूत नष्ट करने और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर इन राक्षसों को गिरफ्त मे लिया । तस्वारिया निवासी कान्हा पुत्र रंगलाल (21 साल) व कालु पुत्र रंगलाल (25 साल) और पालसा निवासी संजय पुत्र प्रभू (21 साल) व अरवड़ गांव निवासी पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र (35 साल) की गिरफ्तार कर लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here