डीसीपी नार्थ का वज्र प्रहार :
जयपुर में बदमाश की प्रोपर्टी पर चला बुलडोजर:बदमाश सरकारी जमीन पर क़ब्ज़ा कर चला रहा था रेस्टोरेंट
गौरव रक्षक /राजेंद्र शर्मा
जयपुर 12 जुलाई ।
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आज विद्याधर नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर का सालों पुराना अतिक्रमण जेडीए के दस्ते से गिरवा दिया। बदमाश राहुल मीणा ने सरकारी जमीन पर कई सालों से ढाबा और दुकान बना रखी थी। जेडीए की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए सभी को जमीदोज करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया । पुलिस ने बताया कि राहुल मीणा के खिलाफ आपराधिक मामले होने के कारण विद्याधर नगर थाना पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली हुई हैं। हालही में पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी ने सरकारी जमीन पर होटल और दुकान खोल रखी हैं। जिस पर होटल और दुकान के दस्तावेजों की जांच जेडीए से कराई गई तो पता चला कि बदमाश ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ हैं। इस पर जेडीए के अधिकारियों को इस विषय की जानकारी देते हुए जेडीए की टीम के साथ मिलकर किशनबाग में बदमाश के ठिकाने पर आज सुबह कार्रवाई की गई। डीसीपी नॉर्थ ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत अपराधियों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध क़ब्ज़े- अतिक्रमण की जानकारी जेडीए को दी थी
जेडीए से मिली जानकारी के अनुसार किशन बाग, स्वर्ण जयंती गार्डन के पीछे की सरकारी जमीन पर विद्याधर नगर पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर क्रिमिनल राहुल मीणा ने ईट,एंगल,चद्दरों से अवैध व्यावसायिक निर्माण कर अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर उस में रेस्टोरेंट चला रहा हैं। इस पर टीम ने बदमाश राहुल मीणा के अतिक्रमण को निराया और सरकारी जमीन को बदमाश से मुक्त कराया।