म प्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,2 माह तक महाकाल के भक्तों को निशुल्क भोजन प्रसादी बाटेंगे संगठन के पदाधिकारी

0
45

म प्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न,2 माह तक महाकाल के भक्तों को निशुल्क भोजन प्रसादी बाटेंगे संगठन के पदाधिकारी
गौरव रक्षक/ भरत शर्मा
उज्जैन 25 जून दल
उज्जैन/म प्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय अखंड महाकाल कॉलोनी जयसिंह पुरा उज्जैन प्रातः 11:00 बजे संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष व हिंदूवादी नेता मनीष सिंह चौहान द्वारा की गई l

प्रदेश संगठन मंत्री कैलाश चावडा ने बताया कि सावन माह और भादो माह में प्रत्येक रविवार को बाहर से आने वाले भक्तों को निशुल्क भोजन प्रसादी वितरित करने सहित करीब 12 प्रस्ताव सर्व समिति से पारीत किए गए l जो इस प्रकार है वीर दुर्गादास मार्ग जूना सोमवारी पति बाजार पर सरकारी जमीन पर जोगेश गोविंदानी भूमाफिया के द्वारा हो रहे अवैध बिल्डिंग निर्माण रोकना गोरक्षा न्यास के नगर प्रभारी विकास गोयल के निवास पर आए दिन अपराधी द्वारा तोड़फोड़ कर लूटपाट कर धर्मपत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग l
वार्ड क्रमांक 54 के अध्यक्ष संतोष धौलपुर को झूठे हत्या के मुकदमे में हंसाने के धमकी देकर ₹500000 की राशि मांगने वालों के खिलाफ अपराधी मामला पंजीबद्ध करने की मांग
संगठन की नेत्री महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अंकिता शर्मा व पति मोहन लाल शर्मा की संपत्ति को अवैध रूप से उनके परिवार जन ने छीन लिया है उनको उनका अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन होगा l
कुछ दिन पूर्व ईद का त्यौहार आने वाला है वर्ग समुदाय क्षेत्रों में गाय बेल कैड़े और ऊंट की बलि नहीं की जाए इस मांग को लेकर भी आंदोलन
महाकाल क्षेत्र में वर्ग समुदाय के लोग द्वारा हिंदू देवी देवता के नाम पर अपनी होटलों का नाम रखकर यात्रियों के बाथरूम और कमरों में खुफिया कैमरे लगाकर वीडियो फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है इसलिए उनकी होटलों पर दुकानों पर हिंदू देवी देवता के नाम लिखे हटाकर खुद के धर्म के देवताओं का नाम लिखें इस पर विरोध होगा l
उज्जैन के प्राइवेट स्कूलों की जो बस चलती हैं उनके अधिकतर फिटनेस बीमा एनओसी नहीं होती है आरटीओ उनके इंजन के सीरियल नंबर देखें एक ही नंबर प्लेट पर दो बजे चलती है इसके लिए भी आंदोलन होगा । इसी क्रम में नए संभाग अध्यक्ष का विरोध होने के बाद नए संभाग अध्यक्ष के तौर पर मुकेश कुमावत को उज्जैन संभाग अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ।
उज्जैन जिले के बाईपास रोड पुलिस थाना राघवी घटिया भैरव गढ़ इंगोरिया नीलगंगा महाकाल चिंतामन तराना बड़नगर पुलिस थाना शहीद नानाखेड़ा इंदौर रोड बड़नगर रोड बाईपास उन्हेल रोड घोंसला से होते हुए घटिया मार्ग से अवैध गोवंश का परिवहन लगातार चल रहा है इसके लिए भी संगठन विरोध करेगा
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लवजिहाद पर कानून बनने के बावजूद भी कट्टरपंथी जिहादी संगठन की एफ आई सिमी फूफा गेम हिंदू बहन बेटियों को बरगला कर लव जिहाद कर रहे हैं इसके लिए भी कड़ी कार्रवाई करेगा आवाज उठाएगा ।
सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद सदस्यों ने सभी की सहमति से प्रस्ताव पारित किए बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यालय मंत्री हरी माली, उज्जैन में नियुक्त संवाद अध्यक्ष मुकेश कुमावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाहा, उज्जैन नगर प्रभारी विकास गोयल,संतोष धौलपुर, पप्पू नाथ मकवाना, पप्पू कौशल, अनिल धर्मवीर, जितेंद्र पवार उज्जैन जिला प्रभारी,अजय नाथ योगी, अजय माली, ईश्वर सिंह, अंकिता शर्मा, मोहन लाल शर्मा अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे । एसी के साथ इस पार भी सहमति बनी की 28 जून 2023 प्रातः 11:00 सभी मांगों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक उज्जैन एवं कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here