बाइक चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, बाल अपचारी निरुद्ध, 5 मोटर साईकिले बरामद..
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 1 जून ।
मोटरसाइकिल चोरों के ऊपर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया और 5 मोटरसाइकिल बरामद कर ली ।
कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के एक आरोपित को गिरफ्तार और नाबालिग को निरुद्ध कर चोरी की 5 बाइक बरामद की है ।
कोतवाली पुलिस के प्रेस नोट में बताया कि 30 मई को नानूराम वैष्णव ने थाने में रिपोर्ट दी कि सुबह नौ बजे सिंधूनगर स्थित कोचिंग सेंटर के बाहर बाइक खड़ी की । इसके बाद सवा तीन बजे यह बाइक वहां नहीं मिली। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में बाइक चोरी में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की । घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज अन्य तकनीकी विश्लेषण से आरोपित की पहचान करते हुये बिजय नगर के चौसला निवासी देवराज सिंह 29 पुत्र रूपसिंह राठौड को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर चोरी की 5 बाइक बरामद की ।