गोलियां और तलवार चलाना हमें भी आता है : मालोला में गोलीकांड को लेकर कलेक्ट्रेट पर राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

0
214

गोलियां और तलवार चलाना हमें भी आता है : मालोला में गोलीकांड को लेकर कलेक्ट्रेट पर राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 25 मई ।
शहर के मालोला में कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा कारित किए गोलीकांड प्रकरण में पुलिस द्वारा राजनीतिक अथवा सामाजिक दबाव के चलते जो लापरवाही बरती जा रही है, उसके विरोधस्वरूप समस्त राजपूत समाज व उससे जुड़े विभिन्न संगठनों के सैकड़ो लोगों द्वारा गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया गया ।

करणी सेना के विस्बंधु सिंह ने बताया कि 23 मई शाम को भी उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर प्रताप नगर थाने का घेराव किया गया था । लेकिन पुलिस द्वारा इस गोलीकांड के सभी आरोपियों की
गिरफ्तारी भी नहीं की गई है ।

 

 

कुछ लोगो को गिरफ्तार कर लीपापोती कर रहे है । लिहाजा, सम्पूर्ण राजपूत समाज व संगठनों द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर पुलिस की लिपापोती के विरोध में प्रदर्शन कर कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन लिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने

राजपूत समाज के लोग प्रशासन से इस बात को लेकर अड़ गए की ज्ञापन हमारा बाहर आकर कलेक्ट्रेट प्रांगण में लिया जाए लेकिन जब कोई बडा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं आया तो समाज के लोग आक्रोशित होकर जाने लग लगे तभी पुलिस के कुछ नुमाइंदों ने समझाएंस करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को प्रांगण में बुलाकर ज्ञापन दिला कर दिया तब जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ । उक्त ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को आगाह किया गया कि यदि जल्दी से जल्दी पुलिस द्वारा गोलीकांड के सारे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो क्षत्रिय समाज उग्र आंदोलन के लिये विवश होगा । ज्ञापन में बताया गया की अभियुक्तों द्वारा एचबीएस गैंग बनाकर पीड़ित पक्ष को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर मैसेज कर डराया धमकाया जा रहा है । एवं उक्त मुलजिम द्वारा एवं उनके फॉलोअर्स द्वारा सामाजिकद्वेष्टा बढ़ाने व दहशत का माहौल बनाया जा रहा है । उक्त मुलजिम असामाजिक तत्व है । उनके द्वारा भड़काऊ पोस्ट लगा कर अशांति का माहौल बना रखा है । उन सभी मुलजिम को गिरफतार किया जाए ।

हमें भी गोलियां और तलवार चलाना आता है

राजपूतों मैं उक्त घटना को लेकर आज बहुत रोष दिखने को मिला । राजपूत समाज के कुछ लोग कह रहे थे कि हम राजपूत हैं और हमें भी गोली और तलवार चलाना आता है तलवार तो हमने बचपन से पकड़ी है ।
हमें प्रशासन मजबूर ना करें जितना जल्दी हो उचित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करें । नहीं तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी ।

ज्ञापन में इनकी रही भागीदारी

श्री राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राजपूत विकास परिषद व भाजपा- कॉंग्रेस से जुड़े समस्त राजपूतों की भागीदारी रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here