गुमशुदा बालक ऐश्वर्य सिंह के बारे में सूचना पर 25 हजार का ईनाम घोषित..

0
268

गुमशुदा बालक ऐश्वर्य सिंह के बारे में सूचना पर 25 हजार का ईनाम घोषित..

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

जयपुर, 5 मई । पुलिस थाना ज्योति नगर क्षेत्र के राधाकृष्ण नगर निवासी 14 वर्षीय बालक ऐश्वर्य सिंह के बारे में सही सूचना देने या दस्तयाब करवाने वाले व्यक्ति को ₹25 हजार का ईनाम देने की घोषणा की गई है।

उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध श्री राहुल प्रकाश ने बताया कि पूर्व में गुमशुदा बालक ऐश्वर्य सिंह के संबंध में सूचना देने या दस्तयाब करने पर ₹5 हजार के पारितोषिक की घोषणा की गई थी। इसे बढाकर अब 25 हजार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ज्योति नगर क्षेत्र के राधाकृष्ण नगर निवासी 14 वर्षीय बालक ऐश्वर्य सिंह पुत्र श्री भगवत सिंह 18 मार्च 2023 से गुमशुदा है। ऐश्वर्य सिंह के चेहरे पर दाएं तरफ आंख और कान के बीच में पुरानी चोट का लंबा निशान है।

गुमशुदा बालक ऐश्वर्य सिंह के संबंध में सूचना पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के कार्यालय नम्बर 0141-2362266 या मोबाइल 9829251535 को अथवा थानाधिकारी पुलिस थाना ज्योति नगर को 0141-2741844 या मोबाइल 8764868031 पर दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here