पति ने छोड़ा तो सरकार बनी सहारा, रतनपुरा की रेखा के लिये वरदान साबित हुआ कैंप

0
121

पति ने छोड़ा तो सरकार बनी सहारा, रतनपुरा की रेखा के लिये वरदान साबित हुआ कैंप

अब मिल सकेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बच्चों को मिलेगा पालनहार योजना का लाभ

भीलवाडा, 04 मई।

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

आसीन्द तहसील की रतनपुरा निवासी रेखा देवी राहत पाने के लिये महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर में पहुंची। उपखण्ड अधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा से निवेदन करते हुये कहा कि उनके दो बाल बच्चे है, जिनका वह अकेले ही भरण पोषण करती हैं। पति द्वारा छोड़ने के बाद पीहर में भी अब किसी का सहारा नहीं हैं।

उपखण्ड अधिकारी श्री चन्द्रप्रकाश वर्मा के निर्देशन में तहसीलदार श्री बी.एल. सेन ने पटवारी हल्का से जाँच करवा ग्राम पंचायत से रिपोर्ट लेकर उपखण्ड अधिकारी को पेंशन हेतु परित्यकता का प्रमाण पत्र बनाने का प्रकरण प्रस्तुत करने पर उपखण्ड अधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी किया। कैंप में ही रेखा की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृति हेतु आवश्यक प्रक्रिया प्रारम्भ की गई तथा रेखा के बच्चों के लिये पालनहार योजना का प्रकरण तैयार करवाया गया। इसके साथ ही रेखा को मंहगाई राहत कैंप की योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया ।

तहसीलदार आसीन्द ने रेखा को इन योजनाओ से मिलने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया तो केम्प में रेखा सरकार की ओर से मिलने वाली मदद तथा मंहगाई से मिलने वाली राहत पाकर बोली।

आज उ मारो व टाबर टींगरा रो राज रूखालो, अब लोगा हामो नी नाळनो पड़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here