जीवा खेड़ा ग्राम में राजीविका अंतर्गत डिजिटल प्रमोशन शिविर आयोजित

0
19

जीवा खेड़ा ग्राम में राजीविका अंतर्गत डिजिटल प्रमोशन शिविर आयोजित

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 26 अप्रैल। कोटड़ी ब्लॉक के बडलियास क्लस्टर के जीवा खेड़ा ग्राम में राजीविका अंतर्गत डिजिटल प्रमोशन शिविर की शुरुआत सरपंच श्री शोभा लाल जाट व डीएम लाइवलीहुड श्री गोविंद सिंह द्वारा की गई। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री अमित जोशी ने समूह की महिलाओं को डिजिटल लेन देन मे डॉक्यूमेंटरी के माध्यम से सतर्कता और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। कलस्टर प्रबंधक प्रतिभा सुखवाल ने मुद्रा लोन और विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही राजीविका परियोजना से मिलने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया।इस अवसर पर महिलाओं को डिजिटल लेने देने की जानकारी दी।सरपंच श्री शोभा लाल जाट ने बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और बैंक से मिलने वाली समस्त योजनाओं की जानकारी डॉक्यूमेंटरी के माध्यम से दी गई और पंचायत से मिलने वाले समस्त योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । अंत में डीएम लाइवलीहुड गोविंद सिंह ने बताया कि राजीविका परियोजना से जुड़कर लघु उद्योग और योजनाओं का लाभ लेने के लिए ंभी प्रेरित किया । डिजीटल कैंप में क्लस्टर प्रबंधक प्रतिभा सुखवाल, अकाउंटेंट प्रेम शर्मा, क्लस्टर कॉर्डिनेटर चंदा शर्मा, मुस्कान पांडिया, एलआरपी कालू रेगर, डीएस कोयल प्रजापत, लेखापाल प्रेम शर्मा, सीसी चंदा व्यास, डीजीपी सखी दिव्या कंवर, कृषि सखी आशा देवी, पशु सखी संतोष देवी सहित जीवा खेड़ा समूह की महिला सदस्य मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here