पति बना हैवान : डंडे के टूटने तक अपनी पत्नी को पीटता रहा पति, आखिर पत्नी के निकले प्राण 

0
551

पति बना हैवान : डंडे के टूटने तक अपनी पत्नी को पीटता रहा पति, आखिर पत्नी के निकले प्राण

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 13 अप्रैल ।

राजस्थान भीलवाड़ा के एक गांव में पति अपनी पत्नी को डंडे के टूटने तक इतना मारा कि उसकी मौत हो गई । आरोपी ने महिला से 15 साल पहले नाता विवाह किया था लेकिन उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था । इसके चलते उसने इस हैवानियत वारदात को अंजाम दिया । महिला की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।

खबर के अनुसार, गोगा का खेड़ा गांव में रहने वाले मोती लाल भील ने अपनी 35 साल की अपनी पत्नी अनीता की लठ्ठ से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया । अनीता बीती रात को अपने पड़ोस के घर में एक आयोजन में गई थी । घर लौटने पर अनीता और उसके पति मोतीलाल के बीच बहुत झगड़ा हुआ । इस झगड़े में मोतीलाल ने लठ्ठ से मार-मार कर अनीता की हत्या कर दी । वह इतना क्रोध में था कि वह अपनी पत्नी को जब तक मारता रहा तब तक की लठ्ठ टूट नही गया ।

गांववालों ने गुरुवार सुबह जब अनीता का शव देखा तभी उन्हें हत्या का पता चला । उन्होंने पुलिस और अनीता के पिता को सूचना दी । घटनास्थल से एफएसएल टीम ने सबूत इकट्ठे किए और पुलिस जांच में लग गई । पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि मोतीलाल ने 15 साल पहले अनीता से नाता विवाह किया था । पहली पत्नी से उसके दो पुत्र और एक पुत्री है । पुत्री की शादी कर दी है । मोतीलाल के दोनों बेटे अनीता के साथ ही रहते हैं । अनीता से मोतीलाल को कोई संतान नहीं हुई । लोगो का कहना है की कोई सोच भी नहीं सकता है कि कोई व्यक्ति अपनी पत्नी के प्रति इतनी हैवानियत भी कर सकता है और इस हद तक जा सकता है कि उसकी बेरहमी से हत्या करदे यह सोच कर लोग सन्न है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here