पुलिस को मिली 24 घंटे में सफलता : हलेड़ में ई-मित्र चलाने वाले की चाकू मार कर हत्या के आरोपी दो भाई गिरफ्तार
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 13 अप्रैल ।
भीलवाड़ा के हलेड गांव में एक ई-मित्र संचालक की चाकू से मार कर हत्या करने के आरोप में हलेड़ निवासी दो भाई राजु 25 वर्ष व इसके भाई राहुल 21बर्ष पुत्र देवीलाल जाट को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस के प्रेस नोट में बताया कि हलेड़ निवासी शंकर जाट 35 वर्ष घर पर ई-मित्र चलाता है। उसके पड़ौस में ही रहने वाले दो भाई राजू और राहूल जाट ट्रैक्टर चलाते हैं । कुछ दिन पहले शंकर का राजू व राहुल के बीच साइड को लेकर बोलचाल हो गया था। उसके बाद में इनका मामला थाने तक पहुंचा तो दोनों पक्षों को शांतिभंग के आरोप में थाना सदर की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था । इसी विवाद को लेकर आरोपित राजू व राहुल, शंकर से रंजिश रखे हुये थे।
इस बीच, 12 अप्रैल 2023 को शाम 5 बजे के आस पास शंकर जाट सामान लेने के लिये देवनारायण चाय की होटल पर गया था, जहां अचानक चाकू लेकर आये राहुल व राजू ने शंकर की हत्या करने की नियत से चाकू से ताबड़तोड़ वार किये, जो शंकर को पेट व गर्दन पर लगे। हमले के बाद आरोपित बाइक से फरार हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने शंकर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई लादू लाल जाट की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया था। एएसपी चंचल मिश्रा के निर्देशन में टीम गठित की गई, जिसमें सदर व मंगरोप थाना प्रभारी को शामिल किया गया। इस टीम ने काफी प्रयास कर दोनों आरोपितों को राहुल व राजू जाट को गिरफ्तार कर लिया, उनसे पूछताछ की जा रही है। टीम में थाना अधिकारियों के साथ एएसआई आशीष मिश्रा, दीवान अशोक कुमार, रोहिताश, विशंभर, कमलकिशोर, सचदेव, भंवर व भूपेंद्र शामिल थे।
पहले भी दर्ज हैं आरोपितों पर केस
पुलिस ने प्रेस नोट में बताया कि राहुल जाट के खिलाफ पहले भी सदर, चित्तौडग़ढ़ में पोक्सो एक्ट, सदर भीलवाड़ा में मारपीट, जबकि राजू जाट के खिलाफ भीमगंज थाने में अपराध धारा 381 के तहत केस दर्ज है