आज भीलवाड़ा में भाजपा का कलेक्तर कार्यालय पर जन आक्रोश, उद्दंडता पर पुलिस का वाटर प्रहार
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 4 अप्रैल ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर महाघेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बेरी केटिंग पर चढ़कर अंदर घुसने के प्रयास में पुलिस ने लाठियां बजा वाटर कैनन से पानी की बौछार कर कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने से रोका इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल थे वाटर कैनन की बौछार से राठौड़ भी भीग गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों अपनी नई जिम्मेदारियां के बाद पहली बार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने भीलवाड़ा आए थे।
इस प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुभाष बहेडिया विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ,जबर सिंह सांखला ,गोपीचंद मीणा और गोपाल खंडेलवाल के साथ जिला प्रमुख बरजी बाई भील नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और सभी नेता और कार्यकर्ता सम्मिलित थे मगर शाहपुरा से भाजपा के वरिष्ठ विधायक पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से इस प्रदर्शन में 35000 लोगों के शामिल होने का दावा किया था मगर दावे के विपरीत बहुत कम संख्या में लोग इस धरने में शामिल हुए थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहां की राजस्थान की जनता आक्रोशित है आक्रोश इस बात का है कि जो वादा किया था संपूर्ण कर्ज माफी का वह पूरा नहीं हुआ है युवाओं में आक्रोश इस बात का है कि बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया नव वर्ष और रामनवमी जैसे त्योहारों पर धारा 144 लगा दी जाती है धार्मिक जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है श्री राम का नारा लगाने पर भी आप केस दर्ज कर देते हैं बम ब्लास्ट में भी सरकार ने कोर्ट में अच्छे वकील खड़े नहीं किए।
भाजपा कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन चलाए जाने पर सीपी जोशी ने कहा कि यह सरकार लोगों की आवाज को दबाना चाहती है मगर राजस्थान की जनता अब रुकने वाली नहीं है नकारा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राजस्थान की जनता ने संकल्प ले लिया है। सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्राइवेट डॉक्टर की हड़ताल मैं आरएसएस के लोगों के और कुछ गद्दारों के शामिल होने के सवाल पर जोशी ने कहा कि गहलोत तो अपने उपमुख्यमंत्री को भी गद्दार कह चुके हैं उन्होंने तो खालिस्तान का समर्थन करने जैसी बात कही हैं
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कि मैं जिला प्रशासन को यह कहने आया हूं आकर ज्ञापन ले ले और बाहर लाठी चार्ज हो रहा है वाटर कैनन चल रही है लोक शाही में इस प्रकार का व्यवहार न केवल निंदनीय है सरकार जन समस्याओं से अपना मुंह मोड़ रही है भ्रष्टाचार का तांडव है जिस प्रकार खनन माफियाओं ने भीलवाड़ा को शिकंजे में ले रखा है अवैध रॉयल्टी की वसूली हो रही है जिस प्रकार का व्यवहार यह सरकार कर रही है यह उसे महंगा पड़ेगा हमारे घेराव पर लाठी चार्ज कर वाटर कैनन चलाई जा रही है यह सिद्ध करता है सरकार वास्तविकता से मुंह मोड़ रही है। इसके बाद जिला कलेक्टर आशीष मोदी और एसपी आदर्श सिद्धू नीचे आए और सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ से ज्ञापन लिया।
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि आज भीलवाड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के साथ भाजपा कार्यकर्ता ज्ञापन देने आए थे उस समय कुछ लोग अराजकता फैला रहे थे भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो रही थी तो उनको कंट्रोल करने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया गया जिससे वह बेरीकैट को क्रॉस ना कर सके लेकिन यह पूर्णता गलत है कि लाठीचार्ज किया गया है मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है यदि लाठीचार्ज किया गया होता लोगों को चोटे आई होती वह दिखाई देती क्योंकि ऐसी कोई भी बात होने पर छुपाई नहीं जा सकता आज के सोशल मीडिया के दौर में जब सभी के पास फोन और कैमरा है मैं समझता हूं कि जब मेरे संज्ञान में यह बात नहीं आई है तो ऐसा नहीं हुआ होगा और यदि हुआ होगा तो हम इसकी जांच कराएंगे ज्ञापन में लोकल और प्रदेश स्तर के इश्यू उठाए गए हैं प्रदेश स्तर के इश्यू का ज्ञापन जयपुर भेज देंगे लोकल स्तर के मुद्दों पर जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे ।