इन शातिरों पर कई मुकदमे दर्ज : चैन स्नैचिंग के फरार दो अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई चेन बरामद

0
231

इन शातिरों पर कई मुकदमे दर्ज : चैन स्नैचिंग के फरार दो अपराधी गिरफ्तार, लूटी गई चेन बरामद

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 3 अप्रैल ।
अपराधी कितना भी होशियार क्यों ना हो पुलिस ढूंढ लेती है । आज भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी झपट्टा मारकर चेन लूटने वाले दो अपराधी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए । खबर के अनुसार अजमेर हाईवे स्थित जोधड़ास चौराहे पर स्कूटी सवार एक महिला की चेन लूटने के मामले में फरार दो आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने लूटी गई चेन और वारदात में काम ली गई बाइक भी बरामद कर ली। अतिरिक्त पुलिस पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चंचल मिश्रा ने बताया कि 5 मार्च की दोपहर जोधडास चौराहे पर स्कूटी से जा रही महिला के गले पर झपट्टा मारकर बदमाश सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे । इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया । पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल, तकनीकी सहायता और खुफिया तौर पर आ सूचनाएं संकलित कर दो लोगो गोपालपुरा ब्यावर सिटी हाल पटेल नगर निवासी अभिषेक 20 पुत्र हरकरण जाट और लापस्या राजसमंद हाल पटेल नगर निवासी रमेश 27 पुत्र नाथू लाल गाडरी को डिटेन कर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लूटी गई चेन और वारदात में काम ली गई टीवीएस अपाचे बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रमेश के खिलाफ भीलवाड़ा के गंगापुर, राजसमंद के कुंवारिया रेलमगरा, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा भीलवाड़ा के कारोई और सुभाष नगर थाने में चोरी, नकदबजनी, गैंगरेप, विद्युत अधिनियम, लूट जैसे 11 मामले पहले से दर्ज है । पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है ताकि उनके द्वारा और कहां-कहां अपराध किए गए उनके बारे में जानकारी मिल सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here