पुर के मकानों में आयी दरारों से प्रभावित व्यक्तियों के मुआवजा प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर 20 मार्च से 24 मार्च तक :मंगलवार तक कुल 65 आवेदन पत्र हुए प्राप्त, सभी पात्र आवेदनों में मांग पत्र जारी
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 21 मार्च। नगर विकास न्यास, भीलवाड़ा द्वारा उप नगर पुर के मकानों में आयी दरारों से प्रभावित व्यक्तियों के मुआवजा प्रकरणों के निराकरण हेतु 20 मार्च से 24 मार्च तक पांच दिवसीय शिविर का आयोजन उप नगर पुर में स्थित नगर परिषद सामुदायिक भवन में किया जा रहा है। सचिव, नगर विकास न्यास ने बताया कि शिविर के दौरान मंगलवार तक कुल 65 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनकी मौके पर ही जांच कर सभी पात्र आवेदनों में मांग पत्र जारी किये गये तथा मौके पर ही राशि जमा कर आवेदकों को जमा राशि की रसीद जारी की गई। विगत दो दिवस से चल रहे शिविर में कुल राशि 2279142 /- रू. आवेदकों द्वारा जमा करवायी गई।शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रभावितों को मिल सके इस दृष्टिकोण से न्यास स्टाफ को आदेशित किया गया है कि प्रभावितों को दूरभाष पर शिविर के आयोजन की सूचना दी जाये ताकि शिविर का लाभ प्रभावितों को मिल सके। न्यास स्टाफ द्वारा पालना में प्रभावितों को दूरभाष पर सूचित किया गया।