राजस्थान में चुनाव से पहले ब्राह्मण जयपुर में करेंगे महाकुंभ : जगदगुरू रामभद्राचार्य, गडकरी और धीरेंद्र शास्त्री होगे मुख्य वक्ता , ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव

0
246

राजस्थान में चुनाव से पहले ब्राह्मण जयपुर में करेंगे महाकुंभ : जगदगुरू रामभद्राचार्य, गडकरी और धीरेंद्र शास्त्री होगे मुख्य वक्ता , ट्रैफिक रूट में हुआ बदलाव
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
जयपुर 17 मार्च ।

कहते हैं जब जब ब्राह्मण बोला है राज सिंहासन डोला है इसी व्यक्तित्व को सही करने के लिए राजस्थान में ब्राह्मणों की होने वाली है महापंचायत देश के कई जगहों से आएंगे ब्राह्मण । चुनावी साल शुरू होने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन का सिलसिला भी शुरू हो गया है । जाटों के बाद अब राजस्थान में ब्राह्मण एकजुट होकर सियासी संदेश देना चाहते हैं। यहीं कारण है कि 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें देशभर के ब्राह्मण समाज के लोगों को न्योता दिया गया है । आयोजकों के अनुसार ब्राह्मण महापंचायत में दो लाख से ज्यादा की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। जो चिंतन और मनन करके ब्राह्मण समाज के भविष्य की योजनाओं का निर्णय लेंगे ।


ब्राह्मण एकजुट होकर सियासी संदेश देना चाहते हैं । यहीं कारण है कि 19 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विप्र सेना की ओर से ब्राह्मण महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें देशभर के ब्राह्मण समाज के लोगों को न्योता दिया गया है। आयोजकों के अनुसार ब्राह्मण महापंचायत में दो लाख से ज्यादा की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। जो चिंतन और मनन करके ब्राह्मण समाज के भविष्य की योजनाओं का निर्णय लेंगे।
दरअसल, राजस्थान में ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा आबादी है। 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर स्वर्ण वोटबैंक के चलते हार जीत का फैसला होता है। लेकिन राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज से आते हैं। ऐसे में राजनैतिक हाशिये से फिर से मुख्यधारा में आने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है।
महापंचायत के आयोजन विप्र सेना प्रमुख सुनिल तिवाड़ी ने बताया कि समाज के प्रतिष्ठित लोग महापंचायत को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में इस महापंचायत में 4 से 5 लाख लोगों के आने कि सम्भावना है। इसके लिए लोगों के आने-जाने के लिए प्रदेशभर में करीब 4 हजार छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था की गई है। कल राजस्थान के बाहर से हरियाणा, गुजरात, झारखंड से भी बड़ी संख्या में लोग ब्राह्मण महापंचायत में पहुंचेंगे। ऐसे में समाज के लोगों की ओर से ही बाहर से आए मेहमानों के लिए घर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी ने बताया कि ब्राह्मण महापंचायत के दौरान मंच पर सिर्फ और महात्माओं को ही जगह दी जाएगी। इस दौरान देश भर से 75 से ज्यादा संत महापंचायत में शामिल होंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अजय भट्ट वर्चुअल महापंचायत में शामिल होंगे। जबकि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच से महापंचायत को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो हेलीकॉप्टर से पूरे जयपुर शहर में पुष्प वर्षा की जाएगी। क्योंकि देश भर से ब्राह्मण समाज के लोग जयपुर की सड़कों के माध्यम से ही महापंचायत तक पहुंचेंगे।

जयपुर में वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

अजमेर रोड़ से आकर टोंक रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, सीकर रोड की तरफ जाने वाले भारी माल वाहक डीपीएस कट से यू-टर्न कर रिंग रोड से अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे।
सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक जयपुर शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह निषेध रहेगा।
सीकर रोड से आने वाले भारी माल वाहक वाहन टोडी मोड से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाई-वे होकर अपने गन्तव्य स्थान पर जा सकेंगे और रोड नं. 14 पर भारी माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
200 फुट से एक्सप्रेस हाई-वे से आने वाले भारी वाहन 14 नम्बर से पहले लोहा मंडी रोड़ से नीन्दड़ मोड होकर सीकर और दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।

पार्किंग व्यवस्था

सीकर रोड रोड से आने वाले वाहन 1 नं रोड़ से विधाधर नगर अग्रसेन सकिल के आस-पास की रोड पर बस पार्किंग होगी व कार पार्किंग D.P.S. School (ध्रुव) स्कुल के सामने वाली रोड पर पार्क होगी।
दिल्ली रोड से आने वाले वाहन वाया दौलतपुरा सीकर रोड पर आकर अल्का सिनेमा के आगे से परशुराम सर्किल वाली पर पार्क होगी। कार पार्किंग विधाधर नगर थाने पेट्रोल पम्प के सामने, उत्सव गार्डन वाली रोड पर पार्क होगी ।
कालवाड़ रोड व सीसी रोड से आने वाली बसे चौमू पुलिया से खेतान हॉस्पीटल के सामने केसरी मोबाइल के सामने व कार पार्किंग रिषीक हॉस्पीटल के सामने वाली रोड पर पार्क होगी।
अजमेर रोड से आने वाली बसे गवरमेंट प्रेस खासाकोठी से जयसिंह हाइवे से होते हुए अम्बाबारी से मॉल रोड
पार्किंग होगी व कार बियानी कॉलेज के सामने व आस पास पार्क होगी।
टोंक रोड रोड से आने वाली बसे SMS के सामने स्टेच्यू सर्किल से गवरमेंट प्रेस होते हुए जयसिंह हाइवे से अम्बाबारी में मॉल रोड पर पार्क होगी व कार पार्किंग नेशनल हेण्डलूम के सामने रोड पर होगी।

आगरा रोड

से आने वाली बसे नारायण सिंह सर्किल से होते हुए स्टेच्यू सर्किल से होते हुए खासाकोठी से होते हुए अम्बाबाडी से आगे आदर्श नगर स्कूल एवं JK ) के सामने वाली रोड पर होगी व कार पार्किंग अस्थमा भवन के सामने सिने स्टार रोड पर होगी।
जयपुर शहर से आने वाले कार, मोटर साइकिल शेखावटी अस्पताल से अस्थमा भवन के पास रोड पर पार्किंग होगी व कार पार्किंग SK) ज्वेलर्स के सामने वाली रोड पर पार्क होगी ।
Note – VIP रोड बियानी कॉलेज से राइट प्रथम कट भैरोसिंह जी की समाधी वाली रोड होगी। VIP रोड पर बिना पास के किसी भी परिस्थिती में एन्ट्री नही दी जायेगी । जय जय परशुराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here