मेडिकल कॉलेज कोटा में पहली महिला अधीक्षक बनने पर डॉक्टर संगीता सक्सेना का अभिनंदन

0
71

मेडिकल कॉलेज कोटा में पहली महिला अधीक्षक बनने पर डॉक्टर संगीता सक्सेना का अभिनंदन

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

16 मार्च, कोटा

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर के नेतृत्व में कोटा जिला कार्यकारिणी द्वारा आज डॉक्टर संगीता सक्सेना के आवास पर पहुंचकर सक्सेना को मेडिकल कॉलेज का अधीक्षक बनने पर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर माथुर द्वारा डॉक्टर संगीता सक्सेना जी व डॉ राजीव सक्सेना जी का साफा, माला पहनाकर स्वागत किया एवं भगवान श्री चित्रगुप्त जी की प्रतिमा भेटकर अभिनंदन किया।

माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा मेडिकल कॉलेज कोटा में पहली बार महिला अध्यक्ष बनाई गई है जो हमारे लिए गर्व की बात है।

जिला अध्यक्ष नितिन भटनागर ने बताया कि इस अभिनंदन समारोह मे प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर, प्रदेश संगठन सचिव नीरज कुलश्रेष्ठ, सचिव सुनील भटनागर, विनोद सक्सेना, जिला महामंत्री कमल कुलश्रेष्ठ, नितिन नरेश भटनागर, युवा प्रदेश महामंत्री मयूर सक्सेना, जिलायुवा अध्यक्ष ऋषभ माथुर, सुदर्शन माथुर, रवि माथुर, विनीत महोबिया, आशीष भटनागर एवं प्रदेश व जिले के पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here