टेकरी के हनुमान मन्दिर मे दान पात्र से चोरी करने वाले 02 मुलजिम गिरफ्तार

0
175

टेकरी के हनुमान मन्दिर मे दान पात्र से चोरी करने वाले 02 मुलजिम गिरफ्तार

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 27 फरवरी ।

भीलवाड़ा के बहु चर्चित टेकरी हनुमान मंदिर के दानपात्र को तोड़कर चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आदर्श सिधू (IPS) जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा ने बताया की भीलवाडा शहर मन्दिर की चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु श्रीमति चचल मिश्रा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, भीलवाड़ा के निकटतम सुपरवीजन में नरेन्द्र दायमा वृत्ताधिकारी वृत्त शहर भीलवाड़ा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया ।

घटना के अनुसार

दिनांक 20.02.2022 को प्रार्थी मनोज शर्मा पिता श्री मथुरा प्रसाद शर्मा गोड ब्रहामण उम्र 28 साल निवासी सिरोज जिला विदिशा एमपी हाल पुजारी टेकरी के बालाजी छोटी हरणी, भीलवाड़ा ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की आज दिनांक 20.02.2023 को दिन में ही 02 व्यक्ति मन्दिर परिसर मे घुसकर मन्दिर का दानपात्र तोडकर रूपये चोरी कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 38 / 23 धारा 454,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही की
पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के द्वारा प्रकरण हाजा में अपराधियों को पकड़ने के लिये वृताधिकारी शहर भीलवाड़ा के नेतृत्व ने घटना के खुलासे के लिये थाना कोतवाली की टीम द्वारा मन्दिर परिसर के व अन्य सीसीटीवी फुटेज देखी गई । मुखबिरी से प्राप्त सुचनाओं के आधार पर प्रकरण का खुलासा कर मुलजिमान 01, राजु पिता उदा मील उम्र 30 साल निवासी सोडास पुलिस थाना करेडा, जिला भीलवाडा हाल- केशर के पास कच्ची बस्ती सांगानेर पुलिस थाना सुभाषनगर भीलवाडा वर्तमान हाल पता बजरंगपुरा पुर थाना पुर, जिला भीलवाडा 02 पिन्टु उर्फ देवी सिंह पिता लक्ष्मण सिंह एव 47 साल निवासी बिलिया पुलिस थाना प्रताप नगर भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस टीम

1. सुरेश कुमार पु.नि./ थानधिकारी कोतवाली. भीलवाडा ।
2. रामलाल उ.नि. थाना कोतवाली, भीलवाडा ।
3. जगदीश कानि 626 थाना कोतवाली, भीलवाडा 4. प्रदीप कानि0 1485 थाना कोतवाली, भीलवाड़ा।
5. संजय कानि. 685 थाना कोतवाली, भीलवाड़ा।
6. तारा चन्द कानि. 2188 थाना कोतवाली, भीलवाडा।
7. मनोहर कानि 1103 थाना कोतवाली, भीलवाडा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here