वाहन चोरी करने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश दो अभियुक्त गिरफ्तार
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/ 24 फरवरी 2023
• एक पिकअप बरामद व एक स्कुटर बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (आई.पी.एस.) द्वारा वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय श चंचल मिश्रा एवं नरेन्द्र दायमा वृत्ताधिकारी वृत्त शहर भीलवाड़ा के निर्देशन में राजेन्द्र कुमार गोदारा पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 06.02.2023 को प्रार्थी धर्माराम पिता किशनाराम, निवासी रूकमणी कॉलोनी ,जिला भीलवाड़ा ने थाना प्रतापनगर पर रिपोर्ट इस आशय की पेश की , कि मैने मेरी पिकअप गाडी आरजे 09 जीबी 1528 को रात 09.00 पीएम पर अंबाजी मार्केट में खड़ी थी। करीब रात 11.27 पीएम को मेरे पास टोल का मैसेज आया तब मेरे को पता चला तो मैं मार्केट गया तो गाडी वहां पर नहीं मिली. मैंने काफी तलाश की व मिलने वालो से भी पता किया पर कहीं पता नहीं चला, जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है, जिस पर प्रकरण संख्या 105 / 2023 धारा 379 भा.द.स में प्रकरण दर्ज किया गया। जिसको गम्भीरता से लिया जाकर पुलिस थाना प्रतापनगर व साईबर सैल जिला भीलवाड़ा की संयुक्त टीम के साथ उक्त चोरी की घटना के खुलासे हेतु प्रयास शुरू किये।
थाना प्रतापनगर पुलिस टीम :-
1. राजेन्द्र कुमार गोदारा पु.नि. थानाधिकारी थाना प्रतापनगर ।
2. आशीष कुमार मिश्रा स.उ.नि साईबर सैल भीलवाडा ।
3. सुनिल शर्मा हैड कानि 509 थाना प्रतापनगर भीलवाडा ।
4. कालूराम धायल हैड कानि. 1489 थाना बिजौलिया भीलवाडा
5. विनोद गढवाल कानि 2140 थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा।
6. किशोर सिंह कानि. 1957 साईबर सैल भीलवाड़ा।
7. कमलेश चौधरी कानि. 225 साईबर सैल भीलवाड़ा।
8. रविन्द्र कानि. 842 थाना प्रतापनगर भीलवाडा
9. बिहारी लाल गुर्जर कानि. 1051 थाना बिजौलिया भीलवाडा ।
गठीत टीम द्वारा किये गये प्रयास :- प्रकरण में गठीत टीम द्वारा घटना के तुरन्त बाद आरोपी तक पहुचने का प्रयास शुरू कर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज अन्य तकनीकी विशलेषण, पूर्व के अपराधियों रिकॉर्ड संकलन कर व मुखबीर सहायता से घटना के मुल्जिम की पहचान कर मुल्जिमान को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त :-
01. राहुल लसोड (जैन) पिता विकेक कुमार लसोड (जैन) उम्र 26 साल निवासी रावतभाटा रोड, पुराना बस स्टेण्ड सिंगोली, मध्यप्रदेश हाल तिलिस्वा महादेव थाना बिजौलिया, भीलवाडा (राज.)।
02. विशाल राव पिता घनश्याम राव उम्र 22 साल निवासी रिछी थाना नलखेडा जिला आगर उज्जैन मध्यप्रदेश हाल पंचायत चौक, कैलाश चित्तोडा का मकान में किराएदार बिजौलिया भीलवाडा (राज.) ।