युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता सत्र

0
62

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिवस स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता सत्र

गौरव रक्षक /राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 23 फरवरी।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस प्रथम सत्र में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने युवाओं को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं नेहरू युवा केंद्र से संबंध युवाओं से इन योजनाओं का लाभ अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाने की अपील की गई। साथ ही डॉ. गोस्वामी ने विभिन्न रोगों के लक्षण बचाव एवं उपचार के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया और निरोगी राजस्थान योजना का लाभ स्वयं लेने अपने परिवार को पहुंचाने और साथ ही गांव में अन्य आमजनों तक इस प्रकार की योजनाओं के लाभ के बारे में जागरूक करने के लिए कहा।

नशा छोड़ो स्वस्थ रहें संस्थान से श्री नारायण भदाला ने युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने और समाज कल्याण एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। श्री भदाला ने युवाओं से आवाहन किया की आज के युवाओं को अपने आदर्श चुनने में विशेष सावधानी एवं जिम्मेदारी दिखानी होगी और एक उन्नत समाज की तरफ देश को ले जाने का प्रमुख दायित्व युवाओं के कंधों पर हैं। उन्होंने कहा कि एक विचार पूरे समाज को बदल सकता है इस मानसिकता के साथ हमें आगे बढ़ना रहेगा।

द्वितीय सत्र में जिला चाइल्डलाइन से निर्मला पुरोहित और राजेश खोईवाल द्वारा बाल विवाह रोकथाम, पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों, बाल श्रम एवं बालकों से संबंधित तमाम प्रकार के समाधान के संबंध में 1098 के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही किस प्रकार से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है इसके बारे में बताया गया।

अंतिम सत्र में टैलेंट अब निदेशक श्री राजू जाट द्वारा युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन एवं सामाजिक चेतना के बारे में जागरूक किया गया और स्वयं के साथ ही समाज के भविष्य निर्माण के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी सुमित यादव, लेखाकार जगदीश शर्मा, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मंजू भाटी, मांगीलाल अहीर, कन्हैया लाल जाट, कमलेश, प्रहलाद, भगवती लाल, दिलखुश, अमन, पुखराज, अरविंद, कपिल धाकड़ सहित 40 युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here