QR” स्कैन करें और रोजगार के द्वार खोले एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 16 जनवरी को, एक हजार से भी अधिक रिक्तियां
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा,10 जनवरी। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, भीलवाड़ा द्वारा 16 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजेन्द्र मार्ग स्कूल मैदान में किया जाएगा। जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा मंगलवार को रोजगार मेले में अभ्यर्थियों के पंजीयन की प्रक्रिया का प्रारंभ क्यू आर कोड लांचिंग के साथ किया गया । जिला रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले में भाग लेने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को क्यूआर कोड़ को स्केन कर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। रोजगार मेले में अब तक 11 निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा एक हजार से भी अधिक रिक्तियां उपलब्ध कराई गई है। मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां संगम इण्डिया लि., नितिन स्पिनर्स, आरएसडब्ल्यूएम, डीमार्ट, मार्डन वूलन्स, एल एण्ड टी अहमदाबाद, एस आई एस सिक्यूरिटीज, एडरोईट ईन्टरनेशनल उदयपुर, रामस्नेही चिकित्यालय, कृष्णा हास्पिटल व भीलवाडा एग्रो लि, चेम्पियन कार्स मारूति है। क्यू आर कोड लांचिग के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ब्रहमलाल जाट, प्रशिक्षु आईएएस गौरव बुढानिया, नगर विकास न्यास सचिव अजय आर्य, ओएसडी नगर विकास न्यास रजनी माघीवाल, आयुक्त नगर परिषद श्रीमती दुर्गा कुमारी उपस्थित रहे।