किसी कुमाता की करतूत : कपड़े में लिपटा मिला नवजात का भ्रूण
गौरव रक्षक/सस्कृति
पिड़ावा 6 जनवरी ।
पिड़ावा थाना क्षेत्र के धरोनिया गांव में पुलिया के नीचे एक नवजात का 6 से 7 माह का भ्रूण कपड़े में लिपटा हुआ मिला जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। पिड़ावा थाना एएसआई प्रेमचंद्र जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली थी कि धरोनिया गांव की पुलिया के नीचे एक कपड़े में लिपटा हुआ नवजात का शव पड़ा हुआ है । जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया । वहीं नवजात का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार करवाया गया । जहां वार्ड पंच की तहरीर पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात महिला के खिलाफ जांच प्रारंभ कर दी है ।





