हथियार सप्लाई करने वाला भोला गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 24 दिसंबर ।
शहर में हथियार सप्लाई करने वाला मोहम्मद सदीक उर्फ सद्दाम उर्फ भोला को आखिर भीलवाड़ा की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (आई.पी.एस.)ने बताया कि भीलवाडा शहर में हो रही फायरिंग व अवैध हथियारों की रोकथाम के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा चंचल मिश्रा के निकटतम सुपरविजन और व्रताधिकारी शहर नरेन्द्र दायमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । टीम को विभिन्न प्रकरणों में वाछिंत मुख्य हथियार सप्लायर मौहम्मद सद्वीक उर्फ सदाम उर्फ भोला को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। टीम ने मोहम्मद सदीक उर्फ सद्दाम और भोला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके में 24 सितंबर 2022 को शहर के गुटखा व्यवसायी का अपहरण कर 05 करोड रूपये की फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर गुटखा व्यवसायी को अपहर्ताओ के चंगुल से छुड़ाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 01 पिस्टल व कारतुस जब्त किये । अपहरणकर्ताओं से कडी पुछताछ से सामने आया कि जब्त पिस्टल व कारतुस मौहम्मद सद्वीक उर्फ सदाम उर्फ भोला ने उपलब्ध करवाया था। इसी तरह शहर में हाल ही में बडला चौराहा पर दिन दहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के आरोप में वाछिंत लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर सामने आया कि हत्या में काम में लिया गया हथियार आरोपितों को मौहम्मद सद्वीक उर्फ सदाम उर्फ भोला ने ही उपलब्ध करवाया था । इन दो प्रमुख वारदातों में आरोपितों को हथियार उपलब्ध कराने के आरोप में मोहम्मद सदीक उर्फ सद्दाम उर्फ बोला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
मौहम्मद सद्वीक उर्फ सदाम उर्फ भोला पुत्र रईस खान चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा कस्बे की कच्ची बस्ती का निवासी और एक शातिर अपराधी है ,जिस पर विभिन्न थानों पर अवैध हथियार व मारपीट सम्बन्धी प्रकरण दर्ज है । आरोपी कबाड़ी का काम करता है । अव पुलिस कड़ी पूछताछ करती हुई छानबीन करेगी की उसने अभी तक हथियार कहां कहां बेचे हैं और किस-किस को बेचे हैं कुल हथियार कितने सप्लाई किए हैं ।


