प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए 10 रथों को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 15 दिसंबर।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022 के व्यपाक प्रचार-प्रसार हेतु जिले की सभी तहसीलों में 10 रथों को जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
उप निदेशक श्री रामपाल खटीक ने बताया कि ये रथ जिले में 15 से 25 दिसम्बर तक कार्य करेंगे। सभी रथ दृष्य एवं श्रव्य सुविधाओं के साथ जीपीएस सुविधा से लेश है, इन रथों में योजना के प्रचार प्रसार के लिए योजना के पेम्पलेट्स रखवाए गए है।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों को एकत्र कर उन्हें योजना के प्रावधानों को समझाया जाएगा जिससे किसानों को दावा भुगतान में कोई असुविधा नहीं हो। इन रथों के साथ बीमा कंपनी का एक प्रतिनिधी भी साथ रहेगा जो किसानों की जिज्ञासाओं का उत्तर दे सके। रथों को रवाना करते समय कृषि विभाग, बीमा कम्पनी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


