पिकअप चोरी का खुलासा पिकअप बरामद

0
82

पिकअप चोरी का खुलासा पिकअप बरामद
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 7 दिसंबर ।

भीलवाड़ा आदर्श सिधू (आई.पी.एस.) जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला भीलवाडा में चोरी, लूट, नकबजनी हत्या जैसी संगीन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे अपराधों की रोकथाम एवं खुलासे हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिसके तहत श्रीमति चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में वृताधिकारी जहाजपुर हंसराज बैरवा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थाना शक्करगढ़ में चोरी के दर्ज मुकदमे का खुलासा किया जाकर पिकअप चोर को गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण
07.12.2022 को सूचना मिली कि ग्राम शक्करगढ से रात्रि को एक बोलेरो पिकअप चोरी हो गयी है । जिस पर थानाधिकारी कुलदीप सिंह मय जाप्ता के तलाश हेतु तुरन्त रवाना हुआ तथा प्रार्थी कालु पिता नारायण मीणा निवासी शक्करगढ़ थाना शक्करगढ़ जिला भीलवाडा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी पिकअप गाडी नं. आरजे05 जी ए 2608 जो आज रात्रि को मेरे घर के बाहर खड़ी थी जिसे रात्रि के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गये आदि पर प्रकरण सं. 251 / 2022 धारा 379 भा०द०स० दर्ज कर तफतीश शुरू की ।

टीम का गठन व खुलासा-
पुलिस अधीक्षक महोदय भीलवाडा आदर्श सिधु आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहपुरा श्रीमति चंचल मिश्रा आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी जहाजपुर हंसराज बैरवा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थाना क्षेत्र में घटित नकबजनी व चोरी की वारदातों का खुलासा व अपराधियों की धरपकड़ व तलाश हेतु थाने से टीम गठित की गई एवं टीम द्वारा माल मुलजिमान की पतारसी के तुरन्त प्रयास किये दौराने तलाश प्रकरण हाजा की माल मशरूका बोलेरो पिकअप नं. आरजे05 जी ए 2608 रामराज मीणा पिता पाँचू लाल मीणा निवासी वासनी थाना हिण्डीली जिला बून्दी के फार्म हाउस में खड़ी मिली जिसे प्रकरण हाजा में बरामद किया गया । मुल्जिमान पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। टीम द्वारा मात्र 4 घण्टे में पिकअप चोरी का खुलासा किया जाकर पिकअप को बरामद किया है।

गठित टीम

1. कुलदीप सिंह उ०नि० थानाधिकारी शक्करगढ 2. राम बाबू हैड कानि0 63 थाना शक्करगढ़ ( विशेष योगदान )

3. विजय सिंह है०का० 966 थाना शक्करगढ़ ( विशेष योगदान ) 4. हाकिम सिंह कानि0 1757 थाना शक्करगढ़

गिरफतार शुदा अभियुक्त-

1- मुल्जिम भनक लगते ही मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है।

तरीका वारदात : मुल्जिमान द्वारा रात्रि के समय प्रार्थी के मकान के बाहर खड़ी प्रार्थी की पिकअप गाडी को चुरा कर ले जाना ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here