बच्चो ने बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए रैली निकाली
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 18 नवंबर ।
कट्स चाइल्डलाइन 1098 ने चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह एवं बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कांवाखेड़ा में मंजू पोखरना, पार्षद, पूर्व सभापति, पूर्व सदस्य बाल कल्याण समिति ने बच्चो से बात करते हुए बताया कि बच्चो को हमेशा खुश रहना चाहिए,
बच्चो को नियमित खेल खेलने चाहिए, साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चो को अगर कोई भी समस्या हो तो वह चाइल्डलाइन के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं, चाइल्डलाइन के द्वारा नाम गोपनीय रखा जाता हैं एवं बच्चो की तुरंत सहायता की जाती हैं, साथ ही बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान एवं चंद्रकला ओझा ने बच्चो से बात करते हुए बताया कि बच्चो की देखभाल एवं संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति कार्य करती है, समिति बच्चो के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है, चाइल्डलाइन 1098 के हेमंत सिंह सिसोदिया, परियोजना समन्वयक एवं राजेश कुमार खोईवाल ने बच्चो को बताया कि बच्चो को अगर शिक्षा एवं चिकित्सित संबंधित सहायता की आवश्यकता हो तो चाइल्डलाइन 1098 पर कॉल कर सकते है, बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए बच्चो से रैली निकलवाई गई, बच्चो ने उत्साह के साथ रैली में भाग लिया, इस दौरान सुषमा शर्मा, प्रिंसिपल एवं राज कुमारी अध्यापिका, एवं रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन द्वारा संचालित आशा किरण केंद्र, कांवाखेड़ा की अध्यापिका छाया लोहरा ने भाग लिया ।