आत्महत्या या मर्डर : जयपुर में असिस्टेंट बैंक मैनेजर का सुसाइड, पति गिरफ्तार

0
193

आत्महत्या या मर्डर : जयपुर में असिस्टेंट बैंक मैनेजर का सुसाइड, पति गिरफ्तार
गौरव रक्षक/ दीप प्रकाश माथुर
जयपुर 15 नवंबर ।

जयपुर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है बैंक कर्मी की मिली पंखे पर लटकी लाश
पिता बोले- नशीला पदार्थ खिलाकर वीडियो बनाते थे मां-बेटा, मेरी बेटी का मर्डर किया
जयपुर में बैंक में असिस्टेंट मैनेजर मेघा कौशल (34) के सुसाइड में नया मोड़ आया है। मेघा के पिता ने बजाज नगर थाने में बेटी के पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कहा- दोनों मिलकर बेटी को नशीले पदार्थ खिला रहे थे। उससे माफी मांगने के वीडियो बनाते थे।जयपुर में असिस्टेंट बैंक मैनेजर का सुसाइड, पति गिरफ्तार:पिता बोले- नशीला पदार्थ खिलाकर वीडियो बनाते थे मां-बेटा, मेरी बेटी का मर्डर किया

जयपुर में बैंक में असिस्टेंट मैनेजर मेघा कौशल (34) के सुसाइड में नया मोड़ आया है। मेघा के पिता ने बजाज नगर थाने में बेटी के पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कहा- दोनों मिलकर बेटी को नशीले पदार्थ खिला रहे थे। उससे माफी मांगने के वीडियो बनाते थे।
पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मेघा के पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्गेश सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया- मेरी बेटी मेघा कौशल की शादी शिवम निझावन (36) के साथ 7 फरवरी 2018 को दिल्ली में हुई थी। मेघा कौशल और शिवम निझावन दोनों सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे।
दोनों का ट्रांसफर मार्च-अप्रैल 2022 में दिल्ली से जयपुर हुआ था। मेघा, शिवम और उसकी माता कमलेश निझावन जयपुर के गांधी नगर स्थित आरबीआई के स्टाफ क्वार्टर में रह रहे थे। शादी के बाद से ही मां-बेटे ने मेघा कौशल को परेशान करना शुरू कर दिया। उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। जयपुर आने के बाद यह प्रताड़ना और बढ़ गई। उसे दहेज-पैसा लाने के लिए तंग किया जाने लगा।
उसे नशीले पदार्थ खिलाकर माफी मांगने के वीडियो बनाते थे। इसके पीछे उनका क्या उद्देश्य था, पता नहीं। जब वह ज्यादा तंग हो गई तो उसने दिनांक 13 नवंबर को सुबह फोन किया। कहा, उसको जयपुर आ के दिल्ली ले जाओ। हम रात 9 बजे ट्रेन से जयपुर पहुंच गए। इस दौरान 3-4 बार बेटी से बात हुई। उसने बताया कि शिवम और उसकी मां ने मुझे भेजने से मना कर दिया है। खूब लड़ाई की है।
अनजान नंबर से फोन आया, कहा- बेटी अस्पताल में भर्ती
इसके बाद हमारी मेघा कौशल से कोई बात नहीं हो सकी। हम होटल में रुक गए। सोमवार सुबह करीब 7 बजे एक अनजान नंबर से कॉल आई कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है। उसको एसएमएस अस्पताल में एडमिट किया है। हम सीधे ही रेलवे स्टेशन से अस्पताल पहुंचे। बहुत देर ढूंढने के बाद पता चला कि मेघा कौशल मर चुकी है। मॉर्च्युरी में बॉडी पड़ी है। हमें ऐसा लगाता है कि उसकी हत्या करके पंखे पर टांग दिया गया। सुसाइड दिखाने की कोशिश की और अस्पताल में यह कह कर भर्ती कराया गया कि मेघा की तबीयत खराब है।

हमें पहले भी गालियां देकर भगा दिया था: पिता
मेघा के पति शिवम निझावना और उसकी सास ने हमें फोन भी नहीं किया कि उसकी तबीयत खराब है या वह मर चुकी है। इससे पहले 13 अक्टूबर 2022 को भी उसकी सास और शिवम का हमारे साथ विवाद हुआ। हम करवा चौथ पर भी जयपुर आए थे। दोनों ने हमें घर से गालियां देकर भगा दिया था। आप इनके घर के पडोसियों से भी पूछ सकते हैं।

मैरिज ब्यूरो साइट से हुई थी जान-पहचान

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में झगड़े का कारण 4 साल से कोई बच्चा न होना सामने आया है। साल 2018 में शिवम और मेघा की जीवनसाथी डॉट कॉम के जरिए मुलाकात हुई थी। इसके बाद उनकी अरेंज मैरिज हुई। मामले का जांच शुरू कर दी गई है। पति की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच के दौरान जो भी आरोपी पाया जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । अब देखना यह है की पुलिस जांच कब तक पूरी होती है इस केश से पर्दा कब कब उठता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here