आखिर कड़ी मशक्कत के बाद भीलवाड़ा पुलिस को मिली सफलता : चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, गिरफ्त में आरोपी

0
443

आखिर कड़ी मशक्कत के बाद भीलवाड़ा पुलिस को मिली सफलता : चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, गिरफ्त में आरोपी
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 7 नवंबर ।
⚫ पुलिस के लिए चुनौती बनी चोर गिरोह आखिरकार भीलवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए 5 दिन में शहर में एक के बाद एक लूट व डकैती की 10 वारदातों को अंजाम देकर शहर ही नहीं आस-पास के इलाकों में दहशत का पर्याय बनी लुटेरी गैंग आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गई । मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार, किया । जबकि एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। इस गैंग का खुलासा, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कार्यालय के सभागार में आयोजित कांफ्रेंस में किया ।

इस चोर गैंग ने इन दस वारदातों को मात्र 5 दिन में अंजाम दिया था ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धू ने कहा कि 1 नवंबर को एक ऐसी गैंग ने शहर में दस्तक दी, जो आमजन, व्यापारियों, डेयरी संचालकों व संत सहित कई लोगों पर हमला कर लूटपाट कर रही थी । इस गैंग ने सबसे ज्यादा 5 नवंबर की रात से सुबह सवा पांच बजे तक वारदातों को अंजाम देकर लूटपाट की थी । कई लोगों के साथ इस दौरान इन बदमाशों ने मारपीट व जानलेवा हमला भी किया। हमले व लूट की इन वारदातों की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देशन, डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा, डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के सुपरविजन में वारदात के शीघ्र खुलाासे एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस थानों के जाबते, डीएसटी व साइबर सैल की संयुक्त टीम का गठन किया गया । टीम ने 24 घंटे के मेहनत और प्रयास एवम् बिना आराम किए जांच-पड़ताल व छानबीन करते हुये तीन बदमाशों को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया । इनके एक साथी की अभी भी पुलिस को तलाश है।

ये है अपराधी लुटेरी गैंग

राकेश 19 पुत्र नारायण बलाई माताजी का खेड़ा, सुवाणा, सुनील 20 पुत्र सुरेश कुमार धोबी बड़ा मंदिर के पास सुवाणा, गोलु कोली 18 पुत्र सत्यनारायण कोली मोक्षधाम के पीछे दादाबाड़ी ।

5 दिन में इन 10 लूट व डकैती की वारदातों को दिया अंजाम

एक नवंबर को शहर में अचानक दस्तक देने वाली एक लुटेरी गैंग ने 5 नवंबर तक लूट व डकैती की 10 वारदातों को अंजाम दिया। इनमें प्रमुख रुप से डेयरी संचालको से लूट, कामधेनू बालाजी के संत पर जानलेवा हमला आदि प्रमुख है।
1. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को महाप्रज्ञ सर्किल पर डेयरी बुथ संचालक पर अलसुबह जान से मारने की धमकी देक 21 हजार रुपये व एक मोबाइल की लूट।
2. 3 नवंबर को ही इसी थाना क्षेत्र में ऋषि वाटिका आजाद नगर मे डेयरी बुथ संचालक पर अलसुबह जानलेवा हमला कर 11 हजार रुपये लुटे ।
3. सुभाषनगर थाना क्षेत्र मे 3 नवंबर को गायत्री आश्रम के पास राहगीर पर नुकिलें हथियार व डंडो से जानलेवा हमला कर 30 हजार रूपये व मोबाइल लूटा।
4. सुभाषनगर थाना क्षेत्र में 4 नवंबर को सुखडिया सर्किल के पास टेम्पू चालक पर नुकिलें हथियार व डंडो से जानलेवा हमला कर 10 हजार रूपये छीने ।
5. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को लेबर कॉलोनी मे मॉर्निंग वॉक पर निकले बैंककर्मी के साथ मारपीट ।
6. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को मिर्ची मण्डी शमशान घाट के पास नींबु मिर्च बैचने वाले व्यक्ति के साथ लौहे के सरियों व डंडो से हमला कर मोबाइल लुटा।
7. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को लैण्डमार्क होटल के पास एक यात्री पर लौहे के सरियों व डंडो से जानलेवा हमला कर अटैची व सामान लुटा।
8. सदर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को कोठारी नदी कोटा रोड के पास स्थित कामधेनू मन्दिर के संत पर लौहे के सरियों व डंडो से जानलेवा हमला कर कीमती समान मालाऐ लूटी।
9.सदर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को ब्यावर चुंगी नाका सुखाडिया सर्किल के पास कंबल बेचने वाले व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया।
10. सुभाषनगर थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को गुलाब बाग के पास डेयरी संचालक पर हथियार व डंडो से जानलेवा हमला कर 13 हजार रूपये छीनकर फरार हुये ।
ये टीम लगी थी बदमाशों के पीछे प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार गोदारा, नन्द लाल रिणवा थानाधिकारी सुभाषनगर, कोतवाल मुकेष वर्मा, एसआई बलवीर खान, मोतीराम, एएसआई उदयलाल, दीवान सुनिल कुमार, अषोक कुमार, सतीश, धीरज,रामनिवास, रविन्द्र, महावीर, असलम, सुरेष कुमार, महेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, रतनलाल, नरेश सचदेव, बलवीर शिवराज. , हीरा लाल, भूपेन्द्र, शंभू, अमृत डी.एस.टी से एसआई जगदीष चन्द, नाथू सिंह, करण सिंह, पवन, सोनू दिलीप, विजय, रिषीकेश, प्रताप, राधेष्याम, आषीष कुमार मिश्रा सउनि, दीपक जागींड सत्यनारायण, चन्द्रपाल सिंह, कमलश पिन्टू छोटू लाल व प्रदीप ।
पुलिस इन अपराधियों को पकड़ कर भले ही खुश हो रही हो, लेकिन यह कहने में गुरेज नहीं है कि पुलिस को चाहिए कि अपराध घटित होने से पहले अपराधियों पर अंकुश लगाए ताकि आमजन सुरक्षित रह सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here