जिला कलक्टर ने किया कोठारी नदी क्षेत्र का दौरा अतिक्रमण हटाने, प्रदूषण मुक्त करने तथा हरियाली के लिए बनेगी कार्ययोजना

0
44

जिला कलक्टर ने किया कोठारी नदी क्षेत्र का दौरा

अतिक्रमण हटाने, प्रदूषण मुक्त करने तथा हरियाली के लिए बनेगी कार्ययोजना

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाडा 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मंगलवार को कोठारी नदी क्षेत्र (कोठारी रिवर स्ट्रेच), शहर के विभिन्न सड़क मार्गाे, डम्पिंग यार्ड तथा काइन हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू, यूआईटी, नगर परिषद तथा आरयूआईडीपी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोठारी नदी क्षेत्र को अतिक्रमण, प्रदूषण मुक्त करने तथा हरियाली के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नदी क्षेत्र के विकास के लिए सभी विभागों के समन्वय से विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा ।

श्री मोदी ने कहा कि शहर के गंदे पानी के निस्तारण के लिए सीवरेज का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। कार्य पूर्ण होने के बाद सीवरेज के पानी का उचित ट्रीटमेंट किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नदी क्षेत्र में स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए योजना बनाकर नियमानुसार कार्य किया जाएगा ।

पर्यावरणविद बीएल जाजू ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कोठारी नदी भीलवाड़ा की लाइफ लाइन है। कोठारी नदी को प्रदूषण मुक्त अतिक्रमण मुक्त तथा हरियाली युक्त बनाने के लिए हम सब प्रयास कर रहे है । उन्होंने जिला कलेक्टर द्वारा नदी क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की ।

जिला कलक्टर ने नदी क्षेत्र में ठोस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट, मृत पशुओं के निस्तारण के लिए नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने नगर विकास न्यास, सचिव से कोठारी नदी के किनारे अंग्रेजी बबूल के निस्तारण, अतिक्रमण निरोधक कार्यवाही, नदी के किनारों पर वृक्षारोपण तथा फेंसिंग के संबंध में चर्चा की। जिला कलक्टर ने नगर परिषद और रुडिप के अधिकारियों से नदी क्षेत्र में पर्याप्त क्षमता अनुरूप मल जल उपचार व्यवस्था, सीवर लाइन, हाउस होल्ड कनेक्शन, अनुपचारित मल जल निस्त्राव की रोकथाम के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भू जल विभाग के अधिकारी से कोठारी नदी क्षेत्र के आस पास भू जल गुणवत्ता की स्थिति जानी तथा नदी पेटे में की जा रही खेती, नदी पेटे के संरक्षण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया ।

इसके पश्चात जिला कलक्टर ने जोधड़ास चौराहे के पास कोठारी नदी पर हाईलेवल, ब्रिज केशव पोरवाल हॉस्पिटल तथा सांगानेर रोड़ पर हाईलेवल ब्रिज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कीरखेड़ा स्थित टेªंचिंग ग्राउण्ड में कचरा निस्तारण की प्रक्रिया को समझा तथा दिशा निर्देश दिए ।

इसके बाद जिला कलक्टर ने नगर परिषद द्वारा संचालित काइन हाउस का दौरा किया। जहां उन्होंने लम्पी रोग से संक्रमित पशुओं के उपचार और उनके लिए चारा-पानी तथा दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी को पशुओं के लिए उपयुक्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया ।

इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव श्री अजय कुमार आर्य, उपखंड अधिकारी डॉ. पूजा सक्सेना, उप वन संरक्षक वीरसिंह, उपनिदेशक पशुपालन दुर्गा लाल रेगर, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल विनय कट्टा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा, अधीक्षण अभियंता आरयूआईडीपी सूर्यकुमार संचेती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here