आम जनता के प्रति अति संवेदनशील है जिला कलेक्टर आशीष मोदी : पेंशन संबंधी प्रकरणों में न रुके किसी का भुगतान: जिला कलक्टर

0
77

आम जनता के प्रति अति संवेदनशील है जिला कलेक्टर आशीष मोदी : पेंशन संबंधी प्रकरणों में न रुके किसी का भुगतान: जिला कलक्टर

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

⚫ मांडलगढ़ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा,13 अक्टूबर। जिला कलक्टर  आशीष मोदी ने गुरुवार को मांडलगढ़ पंचायत समिति में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आम लोगों की परिवदेनाएं सुनी और परिवादियों को मौके पर तत्काल राहत प्रदान की। जनसुनवाई के दौरान मांडलगढ़ विधायक श्री गोपाललाल शर्मा, पूर्व विधायक श्री विवेक धाकड़, उप जिला प्रमुख श्री शंकरलाल गुर्जर, नगर पालिका चेयरमैन श्री जफर टांक, एसडीएम श्रीमती सीमा तिवाड़ी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई में आए प्रकरणों का निस्तारण करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने एवं मानवीय दृष्टिकोण से समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान श्री मोदी ने मिठूबाई के पेंशन के समय पर भुगतान न होने संबंधी प्रकरण में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को प्रकरण का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की अपने विभाग के पेंशन संबंधी प्रकरण में किसी का भुगतान बेवजह बाकी न रहे।

जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाना चाहिए और इसके लिए आमजन भी आगे बढ़कर प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान नई सड़क निर्माण, रास्ता खुलवाने, फसल बीमा क्लेम दिलवाने, सहित पानी, बिजली से जुड़े विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए। जिन पर श्री मोदी ने अधिकारियों को आमजन की समस्याएं प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।


जनसुनवाई के दौरान मांडलगढ़ विधायक श्री गोपाललाल शर्मा ने आमजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने जनसुनवाई के आयोजन के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया। पूर्व विधायक श्री विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ क्षेत्र और जिले में डीएमएफटी के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों के लिए जिला कलक्टर को धन्यवाद दिया। जनसुनवाई में तहसीलदार, विकास अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, महिला और बाल कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here