अवैध शराब के विरूद्ध विशेष निरोधात्मक अभियान में 269 मामले दर्ज, 149 गिरफ्तार

0
159

(प्रतीकात्मक फोटो )

अवैध शराब के विरूद्ध विशेष निरोधात्मक अभियान में 269 मामले दर्ज, 149 गिरफ्तार
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

दो दिन में प्रदेशभर में कार्रवाइयों में 269 मामले दर्ज, 149 गिरफ्तार

उदयपुर, 7 अक्टूबर । आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध शराब के विरूद्ध विशेष निरोधात्मक कार्रवाई के तहत बुधवार से जीरो टॉलरेंस अभियान प्रारम्भ किया गया है ।

अभियान के शुरुआती दो दिन में ही प्रदेशभर मे ताबड़तोड़ कार्रवाइयां करते हुए 269 प्रकरण दर्ज किए गए और 149 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।

(प्रतीकात्मक फोटो )
आबकारी आयुक्त ने बताया कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दो दिन में पूरे प्रदेश में 2631 स्थानों पर धावे आयोजित किए गए।

(प्रतीकात्मक फोटो)

इस दौरान कुल 269 मामले दर्ज किए गए जिनमें 35 विशेष प्रकरण शामिल हैं। कार्रवाइयों के दौरान 1108 बोतल देशी मदिरा, 131 बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा, 366 बोतल बीयर, 1789 बोतल हथकढ़ शराब बरामद की गई।

62 भट्टियां और 55 हजार लीटर से अधिक वाश नष्ट किया गया।

इस दौरान 10 दुपहिया एवं 4 हल्के चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here