जिले में आगामी पर्वों को लेकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं इसके लिए कानून एवं शांति व्यवस्था बैठक आयोजित

0
178

जिले में आगामी पर्वों को लेकर शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं इसके लिए
कानून एवं शांति व्यवस्था बैठक आयोजित

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 4 अक्टूबर । जिले में आगामी पर्वों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाएं जाने तथा कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की मौजूदगी में मंगलवार को जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।


जिला कलक्टर ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि विभिन्न जुलूस, यात्रा एवं रैलियों इत्यादि को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए आयोजनकर्ताओं के साथ निरंतर संवाद बनाए रखे। उपखंड अधिकारी व पुलिस के अधिकारी निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार मार्गों का स्वयं निरीक्षण करें ।
आगामी पर्वों को देखते हुए जिला कलक्टर ने अधिकारियों से जहां सीएलजी बैठक नहीं हुई है, वहां बैठक सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने विभिन्न जुलूस, यात्रा आदि के लिए पुलिस व उपखण्ड प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी ली।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए । साथ ही पुलिस को फ्लैग मार्च करने को कहा। रैलियों, जुलूस एवं विभिन्न आयोजनों को लेकर मार्गों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती चंचल मिश्रा, उपखंड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here