राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 29 सितंबर ।
हाइलाइट्स
अभिनव पहलः राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक जिला स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरण
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से बढ़ेगी सामाजिक समरसता- विधायक श्रीमती गायत्री देवी
बच्चे स्वास्थ्य, शिक्षा और खेलों पर दे ध्यान- जिला कलक्टर
भीलवाड़ा, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 के जिला स्तरीय मुकाबले गुरूवार से शुरू हुए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापनगर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने और जिले का नाम रोशन करने का आह्वान करते हुए कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का निरोगी राजस्थान का सपना साकार होगा ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कर एक मिसाल पेश की है। इस प्रकार खेलों के आयोजन से आमजन में सामाजिक समरसता तथा भाईचारा बढ़ेगा। प्रत्येक गांव ढाणी और कस्बों से प्रतिभाएं आगे बढ़ेगी और खेलों के माध्यम से उनका जीवन सँवरेगा ।
उन्होंने कहा कि ‘‘खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान’’ का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना साकार हो रहा है। ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया, यह लोगों में खेल भावना बढ़ाने का अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तरह शहरों में भी शहरी ओलंपिक खेल खेले जायेंगे जिससे शहरी क्षेत्र के युवाओं को भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा
उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, आदि की जानकारी दी। उन्होंने बिजली बिल में अनुदान देने सहित राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी नीतियों के बारे में बताया ।
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक पंजीयन कराने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी जिसमें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों को पंजीयन करवाने की अपील की ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने खिलाड़ियों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप बच्चों और सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य तथा खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि गांव के साथ-साथ शहरी स्तर पर भी राजीव गांधी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाए । उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी नगर निकायों में भी इन खेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों और लोगों को इन खेलों से वंचित न रहना पड़े ।
उन्होंने समारोह में मौजूद बच्चों को सलाह दी कि वह स्मार्टफोन का अनावश्यक उपयोग न करें । साथ ही कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें । जिला कलक्टर ने इस दौरान मौजूद लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और दुर्घटना बीमा योजना की भी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि बच्चे अगर स्वास्थ्य, शिक्षा और खेलों पर ध्यान देंगे तो भीलवाड़ा का नाम राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में रोशन होगा ।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न खेलों में विजयी रहे तथा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने, शरीर निरोगी रहे इसी की मंशानुरूप खेलों का प्रारंभ किया गया है । उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है। बच्चे और युवा देश का भविष्य है वह इन खेलों से सकारात्मक सीख ले कर आगे बढ़े । उन्होंने कहा की खेलों के माध्यम से उन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा ।
नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ‘‘हिट राजस्थान फिट राजस्थान‘‘ मंशा पर आयोजित किए जा रहे हैं राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल हम सबके लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने जिला कलक्टर के नवाचार के तहत जिसमें जिला स्तर पर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरण किया गया इसके लिए जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी का आभार व्यक्त किया ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय आटूण की छात्राओं ने लघु नाटिका तथा सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रस्तुति दी। जिला कलक्टर आशीष मोदी की अभिनव पहल से जिला स्तर पर खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सौजन्य से ट्रैक सूट उपलब्ध करवाए गए। जिला खेल अधिकारी श्री ओमप्रकाश गुर्जर ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । मंच संचालन पं. अशोक व्यास तथा श्रीमती सीमा गोयल ने किया ।
जिला स्तरीय समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, उपखण्ड अधिकारी भीलवाड़ा श्रीमती ओम प्रभा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा श्री योगेश चंद्र पारीक, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ श्री किशोर कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।