भीलवाड़ा के आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
आबकारी विभाग ने लाखों की शराब पकड़ी
कंटेनर से हरियाणा सहित कई ब्रांड की 189 शराब की पेटियां की बरामद
कंटेनर में बने अलग से चेंबर में रखी हुई थी शराब की पेटियां
डायपर की आड़ में ले जाई जा रही थी अवैध शराब
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 29सितंबर ।
भीलवाड़ा / आबकारी आयुक्त कुमारपाल गौतम एवं अति॰ आबकारी आयुक्त अजमेर राजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में,ज़रिए मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर ज़िला आबकारी अधिकारी भीलवाड़ा के नेतृत्व में कल रात्रि नाका बंदी के दौरान एक ट्रक HR 38 V 2144 को मय चालक एवं हेल्पर के रुकवा कर तलाशी एवं पूछताछ की गयी।
दौराने पूछताछ ट्रक चालक ने बताया की उक्त ट्रक में diapers भरे हुए है जिन्हें धरूहेडा से भरकर बड़ोदरा गुजरात ले जा रहें है।
पर शक़ होने पर कढ़ाई से पूछताछ एवं जाँच करने पर ट्रक में कैबिन के पास एक कम्पार्ट्मेंट में शराब होना पाया गया।
उक्त कम्पॉर्ट्मेंट को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर खुलवाया तो कुल 189 पेटी (All Seasons, Royal challenge , MCD whiskey, and Magic moments Vodka) सभी For Sale in Haryana Only शराब भरी हुई मिली। करीबन 11 लाख की शराब मानी जा रही है ।
अग्रिम कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही में टीम में राजेंद्र सिंह राणावत आबकारी निरीक्षक गंगापुर, मुकेश वैष्णव आबकारी निरीक्षक भीलवाड़ा शहर , महेंद्र निरीक्षक आसीन्द , करमवीर राणावत निरीक्षक माण्डलगढ़ एवं शिवराज मीणा PO भीलवाड़ा का विशेष योगदान रहा ।
अग्रिम अनुसंधान जारी है।