अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर , की जा रही कारवाई, 25 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान…

0
3

अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, जीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर , की जा रही कारवाई, 25 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान…

विशेष अभियान के तहत प्रथम दिन जिले में कुल 9 प्रकरण बनाकर 9 वाहन और 37 टन बजरी जब्त

03 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 19 नवंबर।

जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है, जिसमें जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान 25 नवंबर तक चलेगा, जिसके तहत पहले दिन ही 9 प्रकरण दर्ज कर 9 वाहन और 37 टन बजरी जब्त की गई है। इसके अलावा, तीन प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। खनि अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन जिले के बीगोद में अवैध बजरी परिवहन कर रहे बजरी से भरे 2 ट्रेक्टर ट्रॉली एवं थाना मांडलगढ़ में पिथा जी का खेड़ा के पास अवैध बजरी परिवहन कर रहे बजरी से भरे 1 ट्रेक्टर ट्रॉली को खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए जब्त किया गया।

तीनों प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। साथ ही आसींद, गुलाबपुरा और रायपुर में 2–2 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज बजरी का अवैध निर्गमन करते हुए जब्त किए गए। इस संबंध में अभियान की क्रियान्विति के लिए जिला कलक्टर श्री नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष से बैठक लेकर जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस विभाग के अधिकारियों तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने अवैध खनन, निर्गमन तथा भण्डारण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टोलरेंस रखते हुए अधिकाधिक कारवाई के निर्देश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here